Tag Archives: mp news shivraj
मीडिया का कार्य है शासन के सभी अंगों को सचेत करना : उपराष्ट्रपति श्री धनखड़
माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति ने उपाधियाँ प्रदान की
उपराष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का लोकार्पण किया
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा है कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप में मीडिया का कार्य शासन के सभी अंगों को सचेत करना, सच्चाई, सटीकता एवं निष्पक्षता के साथ जनमानस तक जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र प्रेस लोकतांत्रिक राष्ट्र की रीढ़ है। प्रेस की स्वतंत्रता के साथ प्रेस का ज़िम्मेदार होना भी महत्वपूर्ण है। सकारात्मक समाचार को तरजीह देना आवश्यक है। इससे समाज में हो रहे सकारात्मक बदलाव को गति प्राप्त होती है।
उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ आज यहां माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। वे विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष भी है। उन्होने विश्वविद्यालय के भोपाल के बिशनखेड़ी में स्थित नवीन परिसर का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में जनसम्पर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।
हिन्दी के सम्मान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री श्री चौहान
मध्यप्रदेश में हिन्दी को प्रोत्साहन की नीति पर अमल
हिन्दी दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हिन्दी दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होने कहा कि राज्य सरकार हिन्दी के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज “राष्ट्रीय हिन्दी दिवस” पर अपने ट्वीट में कहा कि यह दिवस विशिष्ट और अप्रतिम गर्व का पर्याय है। मातृ भाषा उन्नति का सशक्त आधार है। कोई भी व्यक्ति अपनी भाषा में अपने विचारों को श्रेष्ठ ढंग से अभिव्यक्त कर सकता है। प्रदेश में हिन्दी को प्रोत्साहित किए जाने की नीति है। इस पर गंभीरता पूर्वक अमल किया गया है।
देश में पहली बार ऐसा प्रयोग: ऐशबाग में फ्लाईओवर के साथ होगा फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया एफओबी निर्माण कार्य का भूमिपूजन
एफओबी निर्माण से ऐशबाग से बरखेड़ी जाने वाले पैदल यात्रियों को मिलेगा लाभ- मंत्री श्री सारंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को ऐशबाग फाटक पर फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री श्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में निरंतर विकास कार्य किये जा रहे हैं। 2008 के पहले क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति बन जाया करती थी। इससे निजात के लिये संपूर्ण नरेला में 10-10 फ्लाईओवर की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि ऐशबाग से बरखेड़ी की ओर जाने वाले पैदल यात्रियों को फुटओवर ब्रिज बन जाने से बेहद लाभ होगा। उन्हें अब 1.5 किलोमीटर घूमकर नहीं जाना होगा।
देश में पहली बार फ्लाईओवर के साथ फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि ऐशबाग क्षेत्र में निवासरत रहवासियों की मांग पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण होने जा रहा है। यह देश में पहली बार हो रहा है जब फ्लाईओवर के साथ फुटओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस एफओबी का निर्माण लगभग 3 करोड़ की लागत से करीब 8 माह में पूर्ण हो जायेगा। इस पैदल पुल के निर्माण में लगभग 85 टन स्टैनलेस स्टील से किया जायेगा। इसकी चौड़ाई 10 फीट होगी। वहीं, लंबाई 60 मीटर रहेगी। पुल के डेक स्लैब की लंबाई 36.20 मीटर एवं 30 मीटर होगी। इसकी सीढ़ियां दोनों ओर से लगभग 17.0 मीटर लंबी एवं 1.80 मीटर चौड़ी रहेगी।
ऐशबाग में आरओबी के साथ एफओबी क्यों है आवश्यक
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि ऐशबाग आरओबी के निर्माण से क्षेत्र में वाहनों का आवागमन सुलभ हो जाएगा। परन्तू स्थानीय रहवासियों को पैदल पटरी पर करने हेतु लगभग 1.5 किलोमीटर चक्कर लगाकर पटरी क्रॉस करनी होगी। इसी कठिनाई को मद्देनजर रखते हुए बंद हो चुके ऐशबाग फाटक पर फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है।
रहवासियों ने जताया आभार
वार्ड 39 ऐशबाग में फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री श्री सारंग का इस सौगात के लिये भव्य स्वागत किया। यहां रहवासियों ने भव्य आतिशबाजी के साथ पुष्पवर्षा भी की। रहवासियों ने बताया कि लंबे समय से इस फुटओवर ब्रिज की मांग की जा रही थी। वहीं अब सभी में खुशी की लहर है।
वन और वन्य-प्राणियों की सुरक्षा में शहीदों के परिवारों को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए अनुग्रह राशि दी जाएगी
5 हजार रुपए वर्दी भत्ता और 1000 रुपए पौष्टिक आहार भत्ता मिलेगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान की महावत, कटर जैसे अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों से होगी चर्चा
मुख्यमंत्री ने राज्य वन शहीद स्मारक का लोकार्पण और चंदनपुरा नगर वन का शुभारंभ किया
वन महोत्सव में शामिल हुए और वन शहीदों के परिजनों का किया सम्मान
वन और वन्य-प्राणियों की सुरक्षा में शहीद होने वाले वन विभाग के कर्मचारियों के परिवारों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए की जाएगी। वन विभाग के अमले को 5 हजार रुपए वर्दी भत्ता और 1000 रुपए का पौष्टिक आहार भत्ता भी दिया जाएगा। वन विभाग के महावत, कटर जैसे अल्प वेतन भोगी और अनियमित कर्मचारियों की मुख्यमंत्री निवास में बैठक बुलाकर उनकी समस्याओं के निराकरण और कल्याण एवं बेहतरी के लिए प्रयास किए जाएंगे। प्रदेश में प्रति वर्ष राष्ट्र वन शहीद दिवस उद्देश्यपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ये घोषणाएँ आज यहाँ राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर राज्य वन शहीद स्मारक के लोकार्पण कार्यक्रम में की। उन्होंने चंदनपुरा नगर वन का वर्चुअली शुभारंभ भी किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान का नायब तहसीलदारों ने माना आभार
आपकी चिंता मुझ पर छोड़ दें : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिला मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ का प्रतिनिधि मंडल
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी (क. प्रशा. सेवा)संघ के प्रतिनिधि मंडल ने निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन में भेंटकर नायब तहसीलदारों को राजपत्रित द्वितीय अधिकारी घोषित करने के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी नायब तहसीलदारों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आप सरकार के महत्वपूर्ण अंग हैं। जनहित की योजनाओं के क्रियान्वयन में नायब तहसीलदारों की उल्लेखनीय भूमिका रहती है। वे जमीनी स्तर पर योजनाओं को पहुंचाते हैं। इस अवसर पर मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी (क. प्रशा. सेवा) संघ के प्रांताध्यक्ष श्री गुलाब सिंह बघेल, महासचिव सह प्रवक्ता श्री अवनीश मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पंकज नयन तिवारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आपकी चिंता मुझ पर छोड़ दें, प्रशासनिक कार्यों को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से पूरा करें। आपकी कठिनाईयों को हम दूर करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान को संघ के सदस्यों ने आश्वस्त किया कि प्रशासनिक अमला हर कदम पर राज्य सरकार का सहयोग करेगा। संघ के सदस्यों ने बड़ी माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र भेंटकर मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया।
कानून व्यवस्था हो या जनकल्याण हम अपनी चुस्ती-फुर्ती और सावधानी में कमी न आने दें – मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कमिश्नर, आईजी व कलेक्टर-एस.पी. कॉन्फ्रेंस में दिए दिशा-निर्देश
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कमिश्नर, आईजी व कलेक्टर-एस.पी. कॉन्फ्रेंस को समत्व भवन से वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति, फसलों की स्थिति की सतत निगरानी, खाद की आपूर्ति, बिजली व्यवस्था, हितग्राही मूलक योजनाओ में समय पर भुगतान, नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास रथों के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में होशंगाबाद रोड पर बने 300 बिस्तरों वाले नवनिर्मित सागर मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण किया। निजी क्षेत्र के इस अस्पताल में एक ही छत के नीचे सभी तरह के रोगियों की देखभाल की सुविधा और विशेषज्ञों की सेवाएँ उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अस्पताल परिसर में नव निर्मित मंदिर में पूजा-अर्चना, पौध-रोपण, पट्टिका का अनावरण और फीता काट कर अस्पताल का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अस्पताल का अवलोकन भी किया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी 14 सितम्बर को बीना में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए निवेश कार्य का भूमि-पूजन करेंगे
प्रदेश के विकास और जनकल्याण का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखेंगे विकास रथ : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास रथों को हरी झंडी दिखाई
“विकास किया है- विकास करेंगे की थीम पर 127 विकास रथ प्रदेश में 40 दिन तक भ्रमण करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 तारीख को सागर के बीना के बीपीसीएल में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निवेश का भूमि-पूजन करेंगे। बीना रिफायनरी के पास पेट्रो केमिकल्स उत्पादन के लिए 50 हजार करोड़ का निवेश होने जा रहा है। प्रदेश में डेढ़ लाख करो़ड़ का निवेश और होने वाला जिससे तीन लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले विकास रथों को रवाना करने के बाद दी। ये विकास रथ आमजन को अवगत कराने के लिए “विकास किया है-विकास करेंगे” की थीम पर आधारित हैं। विकास रथों को जिलों की यात्रा के लिए रवाना किया। यह रथ ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में 40 दिन तक भ्रमण करेंगे। प्रदेश में कुल 127 विकास रथ चलाये जा रहे है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई सड़क विकास निगम की बैठक
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के संचालक मंडल की 44वीं बैठक मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में हुई। बैठक में सड़क विकास निगम द्वारा संचालित अधोसंरचना निर्माण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों तथा प्रबंधकीय विषय विचार के लिए प्रस्तुत किए गए।
बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अजीत केसरी, अपर मुख्य सचिव वन श्री जे एन कंसोटिया, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री सुखवीर सिंह, प्रमुख सचिव खनिज श्री राघवेंद्र कुमार सिंह, सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री अविनाश लवानिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन व्यय निगरानी अंतर्गत स्टेट नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक विधानसभा निर्वाचन -2023 की तैयारियों की समीक्षा की
निर्वाचन सदन भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने निर्वाचन व्यय निगरानी के अंतर्गत एनफोर्समेंट एजेंसी के स्टेट नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अवैध मदिरा, महुआ लहान, अवैध धन, मादक पदार्थों की रोकथाम, बॉर्डर पर बने नाकों की जांच करने सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य बिंदु पर चर्चा की गई। साथ ही स्टेट नोडल अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाईयों की भी समीक्षा की गई।
श्री राजन ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को वाहनों की जाँच करने और अवैध तरीके से वाहनों में लगे सायरन, नेम प्लेट पर कार्रवाई और वन विभाग के अधिकारियों को वन नाकों की जाँच करने के भी निर्देश दिए। साथ ही स्टेट नोडल अधिकारियों को टोल फ्री नंबर जारी करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित पुलिस, आबकारी, इनकम टैक्स, स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी, भारतीय रिजर्व बैंक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ कस्टम, सीजीएसटी-जीएसटी, डीआरआई, नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नॉरकोटिक्स, स्टेट नॉरकोटिक्स, ईडी, रेलवे पुलिस, आरपीएफ, सीआईएसएफ, एयर पोर्ट ऑफ अथॉरिटी ऑफ इंडिया, स्टेट सिविल एविऐशन डिपॉर्टमेंट, वन विभाग, डाक विभाग, परिवहन विभाग के नोडल अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से तैयारियों की जानकारी दी।
बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला, एडीजी साइबर एवं राज्य नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय निगरानी श्री योगेश देखमुख, आईजी कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था श्री अनुराग सहित समस्त विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।