Tag Archives: #DICCImadhyapradesh
मध्यप्रदेश उत्सव में दिखेगी लघु मध्यप्रदेश की झलक: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे मध्यप्रदेश उत्सव का शुभारंभ मध्यप्रदेश भवन में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित होगा मध्यप्रदेश उत्सव
“रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव” सिद्ध होंगे प्रदेश के आर्थिक विकास के मील के पत्थर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रदेश में औद्योगिक निवेश की रफ्तार को बढ़ाने के लिए संभाग स्तर पर चल रहा है अभियान रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के माध्यम से अब तक कुल 1,80,000 करोड़ रुपए से अधिक के मिले प्रस्ताव 1.5 लाख से अधिक लोगों को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार गठन के बाद प्रदेश में औद्योगिक निवेश की रफ्तार को बढ़ाने के लिए संभाग स्तर पर रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित करने का वृहद अभियान चालू किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि गत दिवस ग्वालियर में आयोजित रीजनल कॉन्क्लेव में 8,500 करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में अब तक आयोजित किए गए विभिन्न रीजनल कॉन्क्लेव के साथ मुम्बई, बेंगलुरू और कोयम्बटूर में किये रोड शो के माध्यम से कुल 1,80,000 करोड रुपए के प्रस्ताव मिले हैं, जिससे लगभग डेढ़ लाख व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि आगामी समय में सागर, रीवा और भोपाल में रीजनल कॉन्क्लेव और इसके बाद ग्लोबल समिट आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव प्रदेश के आर्थिक विकास में मील के पत्थर सिद्ध होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ये विचार अपने दिल्ली प्रवास के दौरान मीडियाकर्मियों से संवाद के दौरान व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपतियों के साथ की राउंड टेबल कांफ्रेंस
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उद्योगपतियों से राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में कहा कि मध्यप्रदेश अपार संभावनाओं का क्षेत्र है। यहाँ उद्योगों के लिए सभी तरह की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। आइये प्रदेश में निवेश कीजिए, प्रदेश आपका स्वागत करता है। आपके उद्योग लगाने में आपको हर प्रकार से सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। स्टार्टअप्स प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारा प्रयास प्रदेश के युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने का है। स्टार्टअप हमारे लिए मददगार साबित होंगे एवं प्रदेश की बौद्धिक संपदा और क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। चर्चा में जल संसाधन एवं प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट, वन मंत्री श्री रामनिवास रावत, नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला एवं भी उपस्थित थे।
सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ जनता के कार्य करें : जनजातीय कार्य मंत्री डा. शाह
रतलाम में जिलाधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास मंत्री तथा रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने बुधवार को रतलाम में शासकीय योजनाओं एवं विकास गतिविधियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री डा शाह ने निर्देशित किया कि सभी विभागों के जिलाधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ जनता के हित में कार्य करें। आमजन की सभी समस्याओं और शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जाए।
मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि रतलाम शहर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे, कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। संभाग मुख्यालय बनने के सभी नार्म्स रतलाम पूरी करता है। इसलिए रतलाम को संभाग बनाने के लिए बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया, जो राज्य शासन को भेजा जाएगा। मंत्री डॉ. शाह द्वारा रतलाम शहर के विकास के लिए भूमि की आवश्यकता की पूर्ति के लिये आवश्यक निर्देश कलेक्टर को दिए गए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि रतलाम हवाई पट्टी का विस्तार किया जाएगा, जहां बड़े प्लेन उतर सकेंगे, बड़ी हवाई पट्टी के लिए अन्यत्र भूमि चिन्हित की जाएगी। उन्होंने रतलाम विकास प्राधिकरण की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी भेजने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि रतलाम कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी मंत्री हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। जहां पर कर्मचारी तैनात रहकर आम जनता से आवेदन शिकायतें प्राप्त करेंगे, जिनका निराकरण जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। वे स्वयं हर माह रतलाम आकर शिकायत निवारण की समीक्षा करेंगे। इससे पहले हर समय सीमा बैठक में कलेक्टर द्वारा निराकरण कार्रवाई की समीक्षा की जायेगी।
बैठक में मंत्री डॉ. शाह ने रतलाम जिले के शिप्रा चंबल नदी के सिपावरा संगम पर स्थित दीपेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण व उन्नयन/विस्तार कार्य के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट की जानकारी ली। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने लगभग 23 करोड रुपए लागत के इस प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी दी।
बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा जिले की सिंचाई परियोजनाओं की जानकारी भी ली गई। उन्होंने निर्देश दिए कि सिंचाई क्षमता के विस्तार के लिए जो परियोजनाएं हाथ में ली जाना है उन पर कार्य किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने रतलाम जिले के जावरा औद्योगिक क्लस्टर निर्माण के संबंध में प्रेजेंटेशन देखकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। नमकीन क्लस्टर के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
बैठक में लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
राज्यपाल श्री पटेल की कुशलक्षेम की जानकारी लेने मुख्यमंत्री डॉ. यादव एम्स भोपाल पहुँचे
मुख्यमंत्री ने ओपीडी में मौजूद मरीजों और उनके परिजन से की चर्चा
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की कुशलक्षेम की जानकारी लेने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल पहुँचे। मुख्यमंत्री ने एम्स परिसर में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में बताया कि राज्यपाल श्री पटेल वायरल फीवर के कारण 2 दिन पहले इलाज के लिए एम्स भोपाल आए थे। अब उनका स्वास्थ्य बेहतर है और वे शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ के बाद अपने निवास पहुँचेंगे।
निवेशकों को राज्य सरकार सभी सुविधाएं और आधारभूत अधोसंरचना उपलब्ध करायेगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने की उदयोगपतियों से वन-टू-वन चर्चा
उद्योगपतियों ने की मुख्यमंत्री के निवेश के प्रयासों की सराहना की
सर्वाधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित राज्य सरकार
ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों से मध्यप्रदेश में निवेश करने का आग्रह करते हुए कहा कि राज्य सरकार सभी सुविधाएं और आधारभूत अधोसंरचना उपलब्ध करायेगी। किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जायेगी। डॉ. यादव ने कहा कि निवेशकों के सुझाव पर नीति में भी परिवर्तन किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री आज ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में उद्योगपतियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सर्वाधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित हैं। निवेश के माध्यम से हर युवा को रोजगार मिले इस उददेश्य से संभाग स्तर पर जाकर कॉन्क्लेव आयोजित किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपतियों के साथ की राउंड टेबल कांफ्रेंस
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उद्योगपतियों से राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में कहा कि मध्यप्रदेश अपार संभावनाओं का क्षेत्र है। यहाँ उद्योगों के लिए सभी तरह की सुविधाएँ उपलब्ध हैं। आइये प्रदेश में निवेश कीजिए, प्रदेश आपका स्वागत करता है। आपके उद्योग लगाने में आपको हर प्रकार से सहायता उपलब्ध कराई जायेगी। स्टार्टअप्स प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारा प्रयास प्रदेश के युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने का है। स्टार्टअप हमारे लिए मददगार साबित होंगे एवं प्रदेश की बौद्धिक संपदा और क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। चर्चा में जल संसाधन एवं प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट, वन मंत्री श्री रामनिवास रावत, नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला एवं भी उपस्थित थे।
सकारात्मक सोच से उद्योगों के विकास का समन्वित प्रयास: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
ग्वालियर आरआईसी में प्राप्त हुए 8 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
35 हजार रोजगार के नवीन अवसर होंगे सृजित
भिंड, शाजापुर, धार, नीमच, पांढुर्णा जिलो में 1586 करोड़ की 47 इकाइयों का शुभारंभ
ग्वालियर-चम्बल संभाग में 8 इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर प्रारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हर नागरिक के दिल में जगह बनाई : केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया
ग्वालियर में अडानी समूह करेगा 3 हजार करोड़ रूपए से अधिक का निवेश
ग्वालियर में खुलेगा बड़ा निजी चिकित्सालय
कॉन्क्लेव में मेक्सिको, जाम्बिया के प्रतिनिधि हुए शामिल
इतिहास, विरासत और उद्योग का संगम बनी ग्वालियर की इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव
भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रसार के लिये हर विकासखण्ड के एक गाँव को “बरसाना” के रूप में किया जायेगा विकसित – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इंदौर में हुआ देश का अपने तरह का पहला एवं अनूठा धर्ममय ऐतिहासिक कार्यक्रम
पाँच हजार से अधिक बच्चे बाल-गोपाल और माताएं मैया यशोदा के रूप में उत्साह से हुई शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के सभी विकासखण्डों में एक गाँव को चयनित कर बरसाना गाँव के रूप में विकसित किया जायेगा। इन गाँवों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और सिद्धांतों का प्रसार जन-जन तक पहुँचाया जायेगा। बरसाना गाँव में जहां एक ओर प्राचीन संस्कृति को पुष्पित और पल्लवित किया जायेगा वहीं दूसरी ओर जैविक खेती और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा। इन गाँवों में विकास की नई दिशा तय की जायेगी। ग्रामीणों में मानवता, सामाजिक, सांस्कृतिक एकता के जन जागरण का प्रसार कर एक ऐसा समाज तैयार किया जायेगा, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के आदर्श और सिद्धांत दिखाई दें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के हर एक नगरीय निकाय में गीता भवन केन्द्र भी स्थापित किये जाएंगे।
भगवान श्रीकृष्ण का दिव्य जीवन अनुकरणीय – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
अमझेरा को तीर्थ नगरी के रूप में विकसित किया जायेगा
कांजी हाउस बंद करेंगे और सरकार गौ-शालाएं खोलेगी
राज्य सरकार गौ-पालकों को बढ़ावा देगी। दस गायों से ज्यादा लालन-पालन करने वाले गौ-पालकों को अनुदान दिया जायेगा। उनसे दूध ख़रीदा जायेगा। कांजी हाउस बंद करेंगे और सरकार गौ-शालाएं खोलेगी। गाय के दूध उत्पादन पर सरकार बोनस देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज धार जिले के अमझेरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण पर्व आयोजन को संबोधित कर रहे थे।