पोस्टर,बैनर, फ्लेग्स हटाने की कार्रवाई
विधानसभा निर्वाचन 2013 की आज तिथियां घोषित होने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने आदर्श आचार संहिता के पालन की कार्रवाई शुरू कर दी है। निर्वाचन की तिथियां घोषित होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वरवड़े ने अधिकारियों से कहा है कि अब आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का जिले में कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जायगा। इसी सिलसिले में नगर सहित जिले में अन्य स्थानों पर विभिन्न प्रचार प्रसार की सामग्रियों को तत्काल हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई अगले 24 घंटे में पूरी हो इसके सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त नगर निगम को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं।हर जोन में पोस्टर आदि हटाने के लिए दलों की कार्यवाही शुरू नगर में एक साथ सभी स्थानों पर कार्रवाई हो और विभिन्न दलों और व्यक्तियों के ऐसे पोस्टर, फ्लेग्स, बैनर और होर्डिंग आदि जो आदर्श आचार संहिता के दायरे में आते हैं उन्हें तत्काल हटाने के लिए दलों का गठन किया गया है। जोनल स्तर पर गठित यह दल क्रियाशील हो गए हैं। जोनल अधिकारी की निगरानी में विभिन्न दलों द्वारा की जा रही कार्रवाई को आयुक्त नगर निगम श्री विशेष गढ़पाले की सतत निगरानी में कर रहे है।
Leave a Reply