लायसेंसधारी शस्त्रों को जमा करवाया जा रहा है

मध्यप्रदेश में चार अक्टूबर से आदर्श आचरण संहिता के लागू होने के बाद अब तक 19 हजार 345 लायसेंसधारी शस्त्र जमा करवाये जा चुके हैं। दस अवैध शस्त्र को जप्त किया गया तथा 59 लायसेंस निरस्त किये गये। प्रदेश में अभी तक बिना लायसेंस वाले 240 हथियार को जप्त किया गया, इनमें से 27 हथियार केवल इन्दौर जिले में जप्त हुए। पुलिस और जिला प्रशासन की मुस्तैदी के फलस्वरूप अब तक 22 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री (बालाघाट जिले से) जप्त की जा चुकी है। इसी तरह 46 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। अकेले ग्वालियर जिले में 20 कारतूस बरामद किये गये।

मध्यप्रदेश में मतदाता

पुरूष

2,44,86,729

महिला

2,19,76,334

अन्य

1032

कुल

4,64,64,095

मतदान केन्द्र : 53,896
सर्विस वोटर : 20,013
एनआरआई : 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *