कलेक्टर स्वीप गतिविधियों के जरिए वोटर टर्न आउट बढ़ाएँ
मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप गतिविधियों के तहत सभी जिला कलेक्टर को वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए कार्यवाही करने को कहा गया है। विधानसभा निर्वाचन 2008 एवं लोकसभा निर्वाचन 2009 में महिला एवं पुरूष के मतदान प्रतिशत में जिन मतदान केन्द्रों में अधिक अंतर पाया गया था, उन्हें सूचीबद्ध कर वहाँ महिला-बाल विकास विभाग के आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के माध्यम से महिला जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।विधानसभा चुनाव 2008 में 10 प्रतिशत से अधिक अंतर वाले 4 जिले रायसेन, गुना, विदिशा, राजगढ़ है। लोकसभा चुनाव 2009 में 34 जिलों हरदा, सागर, रायसेन, भिण्ड, इंदौर, बैतूल, गुना, विदिशा, राजगढ़, शिवपुरी, होशंगाबाद, सीहोर, छतरपुर, धार, नरसिंहपुर, देवास, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, शहडोल, जबलपुर, टीकमगढ़, उमरिया, शाजापुर, भोपाल, मंदसौर, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, कटनी, पन्ना, मुरैना, अलीराजपुर और उज्जैन में महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत कम रहा है। उन जिलों में महिलाओं को मतदान के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए नारे, पोस्टर, बैनर के माध्यम से स्वीप के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
Leave a Reply