आंकड़ों में वर्ल्ड कप 2023:कोहली बने टॉप स्कोरर, रोहित सिक्सर किंग; पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंचा भारत

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारत ने 5वां मैच जीता। टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट के अंतर से हराया। इस जीत से टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई। वहीं न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर पहुंच गया।

95 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली टॉप रन स्कोरर बन गए। उनके नाम 354 रन हो चुके हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 छक्के हो गए। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर 12 विकेट के साथ टॉप बॉलर हैं।

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की बाधा पार कर ली है। टीम ने कीवियों को 98 ओवर तक चले मुकाबले में 12 बॉल बाकी रहते 4 विकेट से हराया।

धर्मशाला के मैदान पर रविवार को भारतीय बल्लेबाजों ने 274 रन का टारगेट 48 ओवर में 6 विकेट खोकर चेज कर लिया। विराट कोहली ने 95 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए।

भारत की जीत के 3 फैक्टर्स…

पावरप्ले और डेथ ओवर्स की गेंदबाजी मुकाबले के पहले 10 ओवर्स (पावरप्ले) और डेथ ओवर्स (आखिरी 10 ओवर) में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शुरुआत के 10 ओवर में सिराज और शमी ने कीवी ओपनर्स को पवेलियन भेजा, तो आखिरी के 10 ओवर में शमी, बुमराह और कुलदीप ने मिलकर 6 विकेट निकाले। न्यूजीलैंड की टीम आखिरी के 10 ओवर में 54 रन ही बना सकी और 6 विकेट भी गंवाए।
रोहित-गिल की तेज शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने 274 रन के चेज में भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 67 बॉल पर 71 रन की ओपनिंग साझेदारी की। रोहित-गिल की जोड़ी ने शुरुआती 10 ओवर में बिना नुकसान के 63 रन बनाए। इस जोड़ी ने पावरप्ले के लगभग हर ओवर में बाउंड्री जमाई। केवल 9वां ओवर बाउंड्री रहित रहा। कीवी गेंदबाजों के पास रोहित-गिल के शॉट का कोई जवाब नहीं था। भारतीय ओपनर्स के अच्छा स्टार्ट ने मिडिल ऑर्डर बैटर्स पर रन रेट का दबाव नहीं बनने दिया।
कोहली की अय्यर, राहुल और जडेजा के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप 11वें में रोहित के आउट होने के बाद खेलने उतरे विराट कोहली ने 95 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। एक तरफ से नियमित अंतराल पर भारत के विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर पर कोहली अंगद के पैर की तरह टिके रहे। विराट ने अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन, राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 54 और जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 78 रन की अर्धशतकीय साझेदारियां कीं। कोहली 48वें ओवर में मैट हेनरी की बॉल पर कैच आउट हुए, लेकिन तब टीम इंडिया को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे, जिसे टीम ने अगली 2 गेंद में ही हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की हार के 3 कारण…

खराब शुरुआत, दबाव में आए बल्लेबाज : टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 34 रन ही बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से दबाव बनाया। जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर मेडन फेंका। सिराज ने चौथे ओवर में बिना रन दिए डेवोन कॉन्वे का विकेट लिया। श्रेयस ने फॉवर्ड स्क्वायर लेग पर उनका शानदार कैच पकड़ा। तब न्यूजीलैंड का स्कोर सिर्फ 9 रन था। सिराज-बुमराह ने 8 ओवर तक न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। 9वां ओवर फेंकने आए मोहम्मद शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर विल यंग को बोल्ड कर दिया।
रचिन के आउट होने पर अकेले पड़े डेरिल मिचेल : 19 रन पर ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन की पार्टनरशिप की। दोनों ने अपने के दम पर टीम को शुरुआती झटकों से उबार दिया। एक समय टीम का स्कोर 33 ओवर में 182/2 था, लेकिन यहां से टीम ने लगातार विकेट गंवा दिए। इस साझेदारी बावजूद न्यूजीलैंड का मिडिल और लोअर ऑर्डर 300 रन का स्कोर नहीं पार कर सका। रवींद्र-मिचेल की साझेदारी टूटने के बाद बाकी के 7 बल्लेबाज 17 ओवर में 91 रन ही बना सके।
कोहली का तोड़ नहीं निकाल सके भारतीय पारी के पहले पावरप्ले में न्यूजीलैंड के गेंदबाज बेअसर रहे। ऐसे में भारतीय टीम को अच्छा स्टार्ट मिला। इतना ही नहीं, टीम का कोई भी गेंदबाज विराट कोहली को जल्दी आउट नहीं कर सका। कोहली निरंतर रन बनाते रहे। कोहली की टिकाऊ बल्लेबाजी ने बड़ा अंतर पैदा किया। वह 48वें ओवर में आउट जरूर हुए, लेकिन तब तक मैच न्यूजीलैंड के हाथ से निकल चुका था।

पावरप्ले कॉन्टेस्ट : भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से बहुत आगे रही
पहले पावरप्ले में भारतीय टीम का प्रदर्शन न्यूजीलैंड से कई गुना अच्छा था। टीम इंडिया ने शुरुआत के 10 ओवर में बगैर नुकसान के 63 रन बनाए, जबकि कीवी टीम दो विकेट पर 34 रन ही बना सकी।

पॉइंट्स टेबल: भारत की टॉप पर वापसी, कीवी दूसरे पर
इस जीत से भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई। अब टीम इंडिया के खाते में 5 मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं। ऐसे में भारत के टॉप-4 में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं। टीम को अब 4 में से 2 ही मैच जीतने होंगे। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर है। कीवी टीम के खाते में 5 मैच के बाद 8 अंक हैं।

भारत ने 20 साल बाद न्यूजीलैंड को वर्ल्डकप में हराया
भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत हासिल की। टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कीवियों पर 20 साल बाद जीत हासिल की है। इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर कीवियों को 7 विकेट से हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *