आचरण संहिता का सख्ती से पालन
श्री विनोद जुत्शी ने अधिकारियों से निर्वाचन आयोग के अद्यतन निर्देशों का अध्ययन कर उसका पालन सुनिश्चित रूप से करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकातयों पर तत्परता से कार्रवाई होना चाहिए। संशय होने की स्थिति में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन लिया जाए। आचार संहिता के उल्लंघन की जाँच करने के लिये जिलों में फ्लाइंग स्कवॉड सहित सभी टीमों को सक्रिय किया जाए। जिलों में पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग का केलेण्डर तैयार किया जाये। नामांकन प्रक्रिया के पूर्व सभी रिटर्निंग आफिसर और सहायक रिटर्निंग आफिसर की एक और ट्रेनिंग सुनिश्चित की जाए जिससे हाल ही में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये निर्णयों और आयोग के तत्सम्बंधित निर्देशों से अवगत करवाया जा सके।
Leave a Reply