शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी:सेंसेक्स 337 अंक बढ़कर 64,449 पर खुला, मामाअर्थ का IPO ओपन हुआ

शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (31 अक्टूबर) को बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 337 अंक बढ़कर 64,449 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 92 अंक की तेजी रही, यह 19,232 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिल रही है।

ये लगातार तीसरा कारोबारी दिन है, जब शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.26 रुपए पर खुला है।

आज से होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के IPO में पैसा लगाने का मौका
होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का IPO आज से निवेश के लिए खुल गया है। ये कंपनी मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी है, जो बेबी प्रोडक्ट बनाती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 10 नवंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

होनासा कंज्यूमर लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹1,701 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹365 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। बाकी कंपनी के मौजूदा निवेशक और कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपने शेयर बेचेंगे।

कल शेयर बाजार में रही थी बढ़त
इससे पहले कल यानी सोमवार को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 329 अंक बढ़कर 64,112 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी तेजी रही, यह 93 अंक चढ़कर 19,140 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *