एपल के को-फाउंडर की तबीयत बिगड़ी:मैक्सिको के हॉस्पिटल में चल रहा स्टीव वॉजनियाक का इलाज, एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे

एपल के को फाउंडर स्टीव वॉजनियाक की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत मैक्सिको सिटी में बिगड़ी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें संभावित स्ट्रोक के बाद वहां के लोकल अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

एपल के को फाउंडर 73 साल के स्टीव वॉजनियाक मेक्सिको में वर्ल्ड बिजनेस फोरम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। स्थानीय समय के अनुसार 4.20 मिनट पर उन्हें इस फोरम में स्पीच देनी थी, मगर उनकी हालात खराब होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इस बात का अभी तक पता नहीं चल सका है कि उन्हें किस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

1976 में स्टीव जॉब्स के साथ की थी एपल की शुरुआत
फाउंडर स्टीव जॉब्स और स्टीव वॉजनियाक ने 1 अप्रैल 1976 को एपल की शुरुआत की थी। वॉजनियाक को इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर और कम्प्यूटर प्रोग्रामर के तौर पर भी जाना जाता है। 1976 में शुरू हुई एपल ने अगस्त 2018 में 1 ट्रिलियन डॉलर का मुकाम पाया था। 2 साल बाद, यानी अगस्त 2020 में कंपनी ने 2 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप को पार किया और महज 16 महीने दिसंबर 2021 में इसने 3 ट्रिलियन डॉलर को छुआ था।

2011 हो गया था स्टीव जॉब्स का निधन
5 अक्टूबर 2011 को एपल के सह संस्थापक (को फाउंडर) स्टीव का जॉब्स निधन हो गया था। स्टीव जॉब्स के निधन के बाद टिम कुक ने कंपनी की कमान संभाली। कंपनी ने हाल ही में आईफोन 15 लॉन्च किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *