वर्ल्ड कप का ‘करो-या-मरो’ स्टेज शुरू:आज न्यूजीलैंड-श्रीलंका में भिड़ंत, कीवी जीते तो सेमीफाइनल लगभग तय; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज से करो या मरो स्टेज के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। बेंगलुरु में दोपहर 2:00 बजे से न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा।
न्यूजीलैंड 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के बाद 8 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। सेमीफाइनल में 3 टीमें पहुंच चुकी हैं, आज जीतने पर न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। जबकि श्रीलंका 8 मैचों में 2 जीत से 4 पॉइंट्स लेकर 9वें नंबर पर है। टीम आज का मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई करना चाहेगी।
न्यूजीलैंड को लगातार 4 मैचों में हार मिली
वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पहले ही मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद टीम ने बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैंड को भी हराया। कीवी टीम 4 लगातार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल के टॉप पर थी लेकिन यहां से उन्हें 4 लगातार हार का सामना करना पड़ा। उन्हें भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान ने हरा दिया।
पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड टीम आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर सकती है। क्योंकि टीम के 8 पॉइंट्स हैं और उनका रन रेट नॉकआउट की रेस में शामिल पाकिस्तान और अफगानिस्तान से बेहतर है। आज अगर टीम जीत गई तो 10 पॉइंट्स के साथ अपने क्वालिफिकेशन के चांस बढ़ा लेगी। हारने की स्थिति टीम चाहेगी कि पाक और अफगान टीम भी अपने-अपने मैच हार जाए ताकि बेहतर रन रेट के आधार पर वो क्वालिफाई कर सके।
रचिन रवींद्र टीम के टॉप परफॉर्मर
कीवी कप्तान केन विलियमसन चोट से उबरने के बाद पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वापसी कर चुके हैं। उन्होंने 95 रन की पारी खेलकर टीम को 400 रन के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। आज का मुकाबला भी बेंगलुरु में ही है, पिछले मुकाबले में स्पिनर्स की खूब पिटाई हुई थी, इसे देखते हुए ईश सोढी की जगह काइल जेमिसन को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।
23 साल के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र टूर्नामेंट में टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 523 रन हैं। वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर मिचेल सैंटनर टीम के टॉप विकेट टेकर हैं, उनके नाम 14 विकेट हैं।
श्रीलंका 2 ही मुकाबले जीत सका
टूर्नामेंट के पहले से इंजर्ड खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही श्रीलंका टीम 8 में से 2 ही मुकाबले जीत सकी है। उन्होंने इंग्लैंड और नीदरलैंड को हराया। टीम टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज से तो बाहर हो चुकी है लेकिन आज का मैच जीतकर उनके 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई करने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी।
श्रीलंका इस वक्त 4 पॉइंट्स और खराब रन रेट के कारण 9वें नंबर पर है। आज जीतने पर टीम 6 पॉइंट्स लेकर 7वें नंबर पर पहुंच सकती है, अगर श्रीलंका ने लीग स्टेज खत्म होने तक टॉप-8 पोजिशन में फिनिश किया तो टीम 2025 के टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। मैच हारने पर टीम के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा भी रहेगा।
समरविक्रमा टीम के टॉप रन स्कोरर
श्रीलंका ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 18 खिलाड़ियों को आजमाया है क्योंकि उनके 3 खिलाड़ी इंजर्ड होने के कारण बाहर हो गए। इनमें कप्तान दसुन शनाका भी शामिल हैं, उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपर कुसल मेंडिस टीम की कमान संभाल रहे हैं।
श्रीलंका से मिडिल ऑर्डर बैटर सदीरा समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा 372 रन बनाए हैं, वहीं 21 विकेट लेने वाले दिलशान मदुशंका टीम और टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर हैं। हालांकि उनके अलावा टीम का कोई और बॉलर 10 विकेट भी नहीं ले सका है।
वर्ल्ड कप में होती है कांटे की टक्कर
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले हुए, 6 में श्रीलंका और 5 में न्यूजीलैंड को जीत मिली। श्रीलंका ने 2003 से 2011 तक न्यूजीलैंड को लगातार 4 मैच हराए थे लेकिन पिछले 2 मुकाबलों में कीवी टीम को जीत मिली।
वनडे में दोनों के बीच 101 मुकाबले हुए, 41 में श्रीलंका और 51 में न्यूजीलैंड को जीत मिली। एक मैच टाई, जबकि 8 मुकाबले बेनतीजा भी रहे। रीसेंट फॉर्म के आधार पर न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है लेकिन एशियन कंडीशन में श्रीलंकन टीम भी भारी पड़ सकती है।
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु की पिच हमेशा से बैटर्स के लिए मददगार रही है, यहां पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 401 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भी 25.3 ओवर में 200 रन बना लिए थे। आज भी मैच में खूब रन बनते नजर आ रहे हैं। यहां अब तक हुए 29 वनडे में 14 मुकाबले चेज करने वाली टीमों ने जीते। 12 में पहले बैटिंग करने वाली टीमों को भी जीत मिली, एक मैच टाई रहा, जबकि 2 मैच बेनतीजा भी रहे।
वेदर कंडीशन
बेंगलुरु में आज 41% तक बारिश की संभावना है। टेम्परेचर 19 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश दोपहर 2 बजे से शाम करीब 5 बजे तक आ सकती है। अगर मैच नहीं खेला गया तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), कुसल परेरा, पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा और कसुन रजिथा।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन/जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, काइल जेमिसन/ईश सोढी, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।
करो या मरो की स्थिति लीग स्टेज खत्म होने तक चलेगी
वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में 5 ही मैच बाकी हैं। आज 41वां मैच होगा और 12 नवंबर तक किसी न किसी एक टीम के लिए करो या मरो की स्थिति रहेगी। 12 नवंबर को बेंगलुरु में भारत-नीदरलैंड के बीच लीग स्टेज का 45वां और आखिरी मैच होगा।
इन 5 मैचों से वर्ल्ड कप के नॉकआउट में पहुंचने वाली एक टीम तय होगी, जिसके लिए न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी रेस में है। जबकि इन्हीं 5 मैचों से 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई करने वाली 2 टीमें भी तय होंगी, जिसके लिए श्रीलंका के अलावा, इंग्लैंड, बांग्लादेश और नीदरलैंड भी रेस में हैं।
Leave a Reply