46 दिन के वर्ल्ड कप में 45 दिन भारत के:फाइनल भले ही हारे, बैटिंग में विराट-रोहित टॉप पर; शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए
भारत भले ही वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया, लेकिन 46 दिन चले इस टूर्नामेंट में 45 दिन चैंपियन रहा। कुल 11 मैच खेले, इनमें से 10 जीतने वाली टीम इंडिया इकलौती टीम है।
इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के विराट कोहली टॉप पर और रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर रहे। विराट ने 765 और रोहित ने 597 रन बनाए। शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए।
ये टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चला।
स्टोरी में आगे जानते हैं भारत क्यों हावी रहा और टूर्नामेंट के दौरान बने टॉप रिकॉर्ड्स…
1.एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने फाइनल में 54 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने इस वर्ल्ड कप को 765 रन के साथ खत्म किया। वह एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। दूसरे नंबर पर भारत के ही सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 2003 में 673 रन बनाए थे।
2. वनडे में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में सेंचुरी लगाई, जो उनके वनडे करियर की 50वीं सेंचुरी रही। विराट के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड हो गया, उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। जिनके नाम 49 वनडे शतक हैं।
3. सबसे तेज 50 वर्ल्ड कप विकेट
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा विकेट लेने के साथ ही वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने महज 17 पारियां लीं, जो टूर्नामेंट इतिहास में सबसे तेज है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 19 पारियों में 50 विकेट लिए थे। शमी इस वर्ल्ड कप में 24 विकेट के साथ टॉप पर रहे।
4. विराट के सर्वाधिक 50 शतक
विराट वनडे में 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन से 173 पारियां कम लगीं।
5. वनडे नॉकआउट का सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 397 रन का स्कोर बनाया था। यह वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच का सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले, यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज था। न्यूजीलैंड ने 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफा 393 रन का स्कोर बनाया था।
6. एक वर्ल्ड कप में 597 रन बनाने वाले पहले कप्तान बने रोहित
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 597 रन बनाए। वह फाइनल में 47 रन बनाकर आउट हुए और इसी के साथ टूर्नामेंट में उनकी आक्रामक बैटिंग का सफर खत्म हुआ। वह एक वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। रोहित ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में बतौर कप्तान 578 रन बनाए थे।
7. एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 3 सिक्स लगाए। इसी के साथ टूर्नामेंट में उनके 31 सिक्स भी हो गए। वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में 26 सिक्स लगाए थे।
8. वर्ल्ड कप करियर में सबसे ज्यादा सिक्स
2023 के वर्ल्ड कप में रोहित ने 31 सिक्स लगाए। इससे पहले उन्होंने 2015 और 2019 के टूर्नामेंट में 23 छक्के लगाए थे, इस तरह उनके वर्ल्ड कप में 54 सिक्स हो गए। रोहित वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने यहां भी क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 35 पारियों में 49 सिक्स लगाए हैं।
9. इंटरनेशनल क्रिकेट के सिक्सर किंग बने रोहित
रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में कुल 31 सिक्स लगाए, इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 553 इंटरनेशनल सिक्स लगाए हैं। रोहित के नाम फिलहाल तीनों फॉर्मेट में 582 सिक्स हैं।
10. वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय
वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड 2 बार टूटा। 11 अक्टूबर को कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 63 बॉल पर सेंचुरी लगाई। उनके बाद विकेटकीपर केएल राहुल ने नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को 62 गेंद पर ही सेंचुरी लगा दी। जो भारत के लिए सबसे तेज वर्ल्ड कप सेंचुरी का रिकॉर्ड है।
11. शुभमन के नाम हुए सबसे तेज 2000 रन
टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लीग स्टेज के मुकाबले में 26 रन बनाए। इसी के साथ उनके वनडे क्रिकेट में 2000 हजार रन भी पूरे हो गए। इसके लिए उन्होंने महज 38 पारियां ही लीं, जो वनडे इतिहास में सबसे कम हैं। शुभमन ने साउथ अफ्रीका के हाशिम आमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 40 पारियों में दो हजार वनडे रन पूरे किए थे।
12. वर्ल्ड कप की सबसे तेज सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ 40 बॉल पर शतक लगा दिया था। जो टूर्नामेंट इतिहास का सबसे तेज शतक रहा। उनसे पहले साउथ अफ्रीका के ऐडन मार्करम ने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ 49 बॉल पर सेंचुरी लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने आयरलैंड के केविन ओ’ब्रायन का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 2011 में 50 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी।
13. वर्ल्ड कप फाइनल के रन चेज में सबसे बड़ा स्कोर
ट्रैविस हेड ने वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ 120 बॉल पर 137 रन की पारी खेली। वह फाइनल के रन चेज में शतक लगाने वाले दूसरे ही खिलाड़ी बने। उन्होंने फाइनल में रन चेज करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाया। हेड ने श्रीलंका के अरविंदा डि सिल्वा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 107 रन की पारी खेली थी।
हेड का स्कोर ICC के किसी भी वनडे फाइनल के रन चेज का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के ही शेन वॉटसन ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रन बनाए थे।
14. वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर
साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 3 शतक की मदद से 428 रन बनाए थे। जो वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रहा। टीम ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ 417 रन बनाए थे। टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में बेस्ट स्कोर 2007 में बरमूडा के खिलाफ आया था। तब टीम ने पोर्ट ऑफ स्पेन में 413 रन बनाए थे।
15. एक वर्ल्ड कप मैच में 3 शतक
साउथ अफ्रीका ने लीग स्टेज में अपने पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ 428 रन का स्कोर बना दिया था। इस पारी में टीम के 3 प्लेयर्स ने सेंचुरी लगाई, जो वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ। साउथ अफ्रीका से क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन और ऐडन मार्करम ने शतक लगाए।
16. वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत
चैंपिय ऑस्ट्रेलिया टीम ने वर्ल्ड कप में नीदरलैंड को महज 90 रन पर ऑलआउट कर दिया था। कंगारुओं ने पहले बैटिंग करते हुए 399 रन बनाए थे और डच टीम पर 309 रन की जीत दर्ज की। जो वर्ल्ड कप में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड रहा। उनके बाद भारत ने भी श्रीलंका को 302 रन के अंतर से हरा दिया। जो इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।
17. वर्ल्ड कप का सबसे सफल रन चेज
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 345 रन का टारगेट चेज किया। जो वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा सक्सेसफुल चेज था। टीम ने आयरलैंड का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ बंगलुरु में 329 रन सफलतापूर्वक चेज किए थे।
18. वर्ल्ड कप रन चेज का सबसे बड़ा स्कोर
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 388 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 383 रन बना दिए लेकिन टीम 5 रन से मुकाबला हार गई। कीवी टीम के 383 रन वर्ल्ड कप की दूसरी पारी का सबसे बड़ा स्कोर रहा। टीम ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में 345 रन बनाए थे।
19. एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन खर्च करना
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने टूर्नामेंट के 9 मैचों में 533 रन खर्च किए। इसी के साथ वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने इसी वर्ल्ड कप के 10 मैचों में 528 रन लुटा दिए।
20. वनडे रन चेज में पहली डबल सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ रन चेज में दोहरा शतक लगाया। वह 201 रन बनाकर नॉटआउट रहे और अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीत भी दिलाई। वह वनडे में रन चेज करते हुए डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले ही प्लेयर बने। उनसे पहले पाकिस्तान के फखर जमान ने दूसरी पारी में 193 रन बनाए थे।
21. बास डे लीडे ने 10 ओवर में लुटाए 115 रन
नीदरलैंड के तेज गेंदबाज बास डे लीडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 2 विकेट निकालने के लिए 115 रन दे दिए। जो वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसी साल सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 113 रन दिए थे।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।
हार के बाद रोहित भावुक, सिराज को साथियों ने संभाला:कोहली निराश दिखे, अनुष्का ने गले लगाया… वर्ल्ड कप फाइनल के मोमेंट्स
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया और छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन पर ऑलआउट हो गई। 241 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
हेड-लाबुशेन की पार्टनरशिप ने छीना मैच- रोहित:भारतीय कप्तान ने कहा- ‘हमने 20-30 रन कम बनाए’, द्रविड़ बोले- गलत टाइम पर विकेट गंवाए
वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया की हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ‘हमने 20 से 30 रन कम बनाए। आज हमारा दिन नहीं था और हमने अच्छी बैटिंग नहीं की।’ रोहित ने हेड-लाबुशेन की शतकीय साझेदारी को ऑस्ट्रेलिया की जीत का श्रेय दिया।
Leave a Reply