भारत अब 6 महीने बाद वर्ल्ड कप खेलेगा:2024 में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज; श्रीलंका भी जाएंगे

एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अब द्विपक्षीय सीरीज का दौर शुरू होने जा रहा है। 23 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज से इसकी शुरुआत होगी। यहां से न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बाकी टेस्ट प्लेइंग देशों की भी सीरीज शुरू हो जाएंगी।

भारत अगले 12 महीने में 4 देशों के खिलाफ कुल 15 टेस्ट खेलेगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में टेस्ट की शुरुआत होगी और अगले साल दिसंबर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से साल का अंत होगा।

टी-20 वर्ल्ड कप के रूप में अगला ICC टूर्नामेंट 6 महीने बाद जून में खेला जाएगा। उससे पहले भारत में IPL भी होगा। चलिए जानते हैं नवंबर 2023 से दिसंबर 2024 तक टीम इंडिया के क्रिकेट का पूरा शेड्यूल और उनकी अहमियत…

ऑस्ट्रेलिया से घर में 5 टी-20 की सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पिछले सितंबर से भारत में ही हैं। वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी देश नहीं लौट रहे, क्योंकि उन्हें 23 नवंबर से टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है। मुकाबले 23, 26 और 28 नवंबर के साथ 1 और 3 दिसंबर को होंगे। सभी मैच भारत में होंगे, इसलिए शाम 7:00 बजे ही शुरू हो जाएंगे, जो रात करीब 10:30 से 11:00 बजे तक चलेंगे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी-20 सीरीज सितंबर 2022 के दौरान भारत में ही हुई थी। तब 3 टी-20 की सीरीज को भारत ने 2-1 के अंतर से जीता था।

अहम क्यों: ICC का अगला वर्ल्ड कप टी-20 फॉर्मेट में 6 महीने बाद ही होगा। तब तक टीमें ज्यादा से ज्यादा टी-20 खेलकर अपनी बेस्ट टीम चुनने पर ध्यान देंगी। इसी लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए सीरीज अहम है। दोनों टीमें एक-एक बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत भी चुकी हैं, इसलिए अब उनकी नजरें दूसरे खिताब पर हैं।

साउथ अफ्रीका में तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेंगे
टीम इंडिया दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी। टीम यहां 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। दौरा 10 दिसंबर से शुरू होकर 7 जनवरी तक चलेगा। 10, 12 और 14 दिसंबर को टी-20 मुकाबले होंगे। 17, 19 और 21 दिसंबर को वनडे खेले जाएंगे। 26 दिसंबर से सेंचूरियन में पहला और 3 जनवरी से केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा।

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच आखिरी टी-20 सीरीज सितंबर 2022 के दौरान भारत में ही हुई थी। तब 3 मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 के अंतर से जीती थी। दोनों के बीच आखिरी वनडे सीरीज पिछले साल अक्टूबर के दौरान भारत में ही हुई थी। इसे भी भारत ने 2-1 से जीता था। दोनों के बीच पिछली टेस्ट सीरीज 2021 के दौरान साउथ अफ्रीका में ही हुई थी, 3 टेस्ट में भारत को 1-2 के अंतर से हार मिली थी।

अहम क्यों: टी-20 सीरीज वर्ल्ड कप को देखते हुए अहम हैं। टेस्ट सीरीज के नतीजे से 2025 में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स जुड़ेंगे। भारत अगर साउथ अफ्रीका में जीत गया तो टीम के लिए लगातार तीसरे फाइनल में क्वालिफाई करने की राह आसान होगी, क्योंकि टीम की होम ग्राउंड पर 3 सीरीज बाकी रहेंगी। वनडे सीरीज इस फॉर्मेट को जिंदा रखने के लिए अहम है।

अफगानिस्तान सीरीज से 2024 होम सीजन की शुरुआत करेंगे
अफगानिस्तान और भारत के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज 11 जनवरी 2024 से शुरू होगी। यह नए साल में ये टीम इंडिया की पहली ही होम सीरीज रहेगी। मोहाली, इंदौर और बेंगलुरु में 3 मुकाबले 11, 14 और 17 जनवरी को खेले जाएंगे। दोनों टीमें पहली बार ही टी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस सीरीज में टीम इंडिया से युवा प्लेयर्स को मौका मिल सकता है।

अहम क्यों: वनडे वर्ल्ड कप में 4 मैच जीतने के बाद अफगानिस्तान ने टेस्ट प्लेइंग नेशन के रूप में अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। भारत के खिलाफ सीरीज उनके भविष्य के लिए बेहद अहम है।

इंग्लैंड से घर में 5 टेस्ट खेलेंगे
इंग्लैंड टीम 3 साल भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आएगी। इस बार सीरीज में 5 मुकाबले होंगे। 25 से 29 जनवरी को पहला टेस्ट, 2 से 6 फरवरी तक दूसरा टेस्ट, 15 से 19 फरवरी तक तीसरा टेस्ट, 23 से 27 फरवरी तक चौथा टेस्ट और 7 से 11 मार्च तक पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज अगस्त 2021 के दौरान इंग्लैंड में हुई थी। 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। भारत में दोनों के बीच आखिरी सीरीज फरवरी 2021 में हुई थी, 4 टेस्ट की इस सीरीज को भारत ने 3-1 से जीता था।

अहम क्यों: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए टेस्ट सीरीज बेहद अहम है। घरेलू मैदान पर भारत 2012 में इंग्लैंड के ही खिलाफ 2012 में 1-2 के अंतर से टेस्ट सीरीज हारा था। बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड टीम भी कोई सीरीज हारी नहीं है, ऐसे में सीरीज भारत के लिए बहुत बड़ा चैलेंज हो सकती है।

2 महीने तक चलेगा IPL
इंग्लैंड का भारत दौरा 11 मार्च को खत्म होगा। मार्च के ही आखिरी वीक में IPL शुरू होने की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं। पिछला IPL 31 मार्च से शुरू हुआ था। इस बार का टूर्नामेंट 23 या 24 मार्च से शुरू होकर 20 मई तक चल सकता है। फ्रेचाइंजी टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच होंगे।

अहम क्यों: IPL के बाद टी-20 फॉर्मेट का ही वर्ल्ड कप शुरू होगा। तैयारियों के लिहाज से टूर्नामेंट बेहद अहम होगा, क्योंकि इस टूर्नामेंट की परफॉर्मेंस के आधार पर भारत की टीम भी चुनी जा सकती है।
IPL के ठीक बाद टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होगा
IPL जल्दी कराने के पीछे एक वजह ये भी है कि 4 जून से टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। इसकी तैयारियों के लिए टीम को समय चाहिए, जो IPL जल्दी खत्म कराने के बाद ही मिल सकता है। वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में 30 जून तक चलेगा। इसमें पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी और टूर्नामेंट से पहले कोई भी क्वालिफायर राउंड नहीं होगा।

5-5 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा, इनमें से फिर 2-2 टॉप टीमें सुपर-8 स्टेज में जाएंगी। सुपर-8 स्टेज की टॉप-4 टीमों के बीच 2 सेमीफाइनल होंगे और इन्हें जीतने वाली टीम के बीच फाइनल होगा।

अहम क्यों: टी-20 फॉर्मेट का यह सबसे बड़ा ग्लोबल टूर्नामेंट है। इसे जीत लेने से भी भारतीय टीम की ट्रॉफी की भूख कम से कम कुछ सालों के लिए शांत जरूर हो जाएगी।

इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप की मौजूदा चैंपियन है। टीम ने 2022 में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।
श्रीलंका जाएंगे और न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज खेलेंगे
जून में टी-20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद करीब एक से डेढ़ महीने तक टीम इंडिया कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेगी। इस दौरान संभव है कि बांग्लादेश, आयरलैंड, जिम्बाब्वे या अफगानिस्तान के खिलाफ कोई वनडे या टी-20 सीरीज हो जाए।

सितंबर में टीम इंडिया श्रीलंका जाएगी, जहां उन्हें 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। इस दौरे का शेड्यूल अब तक तय नहीं है। श्रीलंका टीम इंडिया को पिछली 13 वनडे सीरीज से हरा नहीं सका है। दोनों के बीच आखिरी सीरीज इसी साल जनवरी में हुई थी, भारत ने इसे 3-0 से जीता था। दोनों के बीच पिछली टी-20 सीरीज भी भारत ने ही 2-1 से जीती थी, जो जनवरी में ही हुई थी।

अहम क्यों: श्रीलंका क्रिकेट को ICC ने सस्पेंड कर दिया है। पिछले साल एशिया कप जीतने के बाद से बोर्ड बहुत खराब फेज में है। भारत के खिलाफ सीरीज टीम में नई ऊर्जा पैदा कर सकती है।
अक्टूबर में टीम इंडिया अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का भी शेड्यूल तय नहीं है। कीवी टीम नवंबर 2021 में ही 2 टेस्ट की सीरीज खेलने के लिए भारत आई थी। तब उन्हें 1-0 से हार मिली थी। न्यूजीलैंड आज तक भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है।

अहम क्यों: सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। भारत 3-0 से सीरीज जीतने की दावेदार रहेगी, लेकिन न्यूजीलैंड ने एक भी टेस्ट ड्रॉ करा दिया तो भारत के फाइनल खेलने की उम्मीदें कम हो जाएंगी। न्यूजीलैंड अगर सीरीज जीत गई तो उनके फाइनल में खेलने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी।
ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट की सीरीज से साल खत्म करेंगे
नवंबर और दिसंबर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, यहां दोनों के बीच 21वीं सदी में पहली बार 5 टेस्ट की सीरीज होगी। इससे पहले दोनों के बीच ज्यादा से ज्यादा 4 ही टेस्ट की सीरीज हुई थी। ऑस्ट्रेलिया भारत को 10 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हरा सका है, इस दौरान उसे भारत और अपने घरेलू मैदान में 2 बार टेस्ट सीरीज हार का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसी के घर में वर्ल्ड कप फाइनल हराकर अपना हिसाब तो बराबर कर लिया, लेकिन अब उसे अपने घर में टीम इंडिया के खिलाफ 10 साल में पहली टेस्ट सीरीज जीत की तैयारी करनी होगी। इस दौरे का भी शेड्यूल तय नहीं है, लेकिन टीम इंडिया इसी सीरीज के साथ साल 2024 में अपने क्रिकेट सीजन का अंत करेगी। फिर 2025 में नई चुनौतियां मिलेंगी।

अहम क्यों: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कोई भी सीरीज क्रिकेट के हर मायने से अहम हो जाती है। दोनों ही देश इस वक्त क्रिकेट के सुपरपावर हैं। उससे भी ज्यादा सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रहेगी और इसीलिए इसकी अहमियत दोनों टीमों के लिए बढ़ जाती है। इन्हीं 2 टीमों के बीच पिछली चैंपियनशिप का फाइनल हुआ था, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हराकर ही फाइनल का टिकट पक्का किया था। टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *