अधिकारियों को आई.टी. के प्रति सजग होना जरूरी

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बेहतर संचालन के लिए निर्वाचन अधिकारियों को आई.टी. (सूचना प्रौद्योगिकी) की जानकारी होना चाहिए। कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफीसर को पता होना चाहिए कि निर्वाचन संचालन की प्रक्रिया में कौन-सा साफ्टवेयर इस्तेमाल हो रहा है। यह बात आज आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में विधानसभा चुनाव के लिए जिलों में पदस्थ एनआईसी (नेशनल इन्‍फॉरमेटिक्स सेंटर) के अधिकारियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण के उदघाट्न सत्र में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कांता राव ने कही। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जयदीप गोविन्द भी अपरान्ह के सत्र में शामिल हुए। उन्होंने भी अधिकारियों को प्रशिक्षण लेकर अधिक कारगर तरीके से कार्य करने की समझाईश दी। प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के आई.टी. विशेषज्ञों द्वारा प्रदेश के एनआईसी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पन्द्रह अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रत्येक जिले से एनआईसी के दो-दो अधिकारी भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *