भारत ने इतिहास रच दिया
आज जयपुर के सवाई मन सिंह स्टेडियम में भारत ने इतिहास रच दिया है विराट कोहली ने 52 गेंदों पर 100 रन बना कर विश्व में सातवें स्थान पर आ गए है आज उम्मीद से बद्कर भारत ने 360 रन का लक्ष्य बड़े धुआँ धार तरीके से पूरा किया जहाँ धवन ने 95 और रोहित शर्मा ने 141 रन का योगदान दिया और ऑस्ट्रेलिया को धो डाला
Leave a Reply