भारती हेक्साकॉम का शेयर 32% ऊपर लिस्ट:सेंसेक्स में 430 अंक की गिरावट, निफ्टी भी 110 अंक लुढ़का

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 12 अप्रैल को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 430 अंक की गिरावट के साथ 74,610 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, निफ्टी में भी 110 अंक की गिरावट है, ये 22,640 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिल रही है।

भारती हेक्साकॉम का शेयर 32% ऊपर लिस्ट
भारतीय एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के तेजी के साथ लिस्टिंग हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 755.20 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 32.49% ज्यादा है।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भारती हेक्साकॉम का शेयर 570 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 32.5% ज्यादा है। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹542-₹570 प्रति शेयर तय किया था। इसका इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक ओपन था।

NSE के ज्यादातर सेक्टर में गिरावट
NSE के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक में 0.32%, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.36%, निफ्टी फार्मा में 0.56%, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.35% और FMCG में 0.29% की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि, निफ्टी ऑटो, निफ्टी मीडिया, निफ्टी रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

10 अप्रैल को निफ्टी ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले निफ्टी ने 10 अप्रैल को ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान इसने 22,775 का लेवल छुआ था। हालांकि, इसके बाद निफ्टी थोड़ा नीचे आया और ये 111 अंक की बढ़त के साथ 22,753 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में 354 अंक की तेजी रही, ये 75,038 के स्तर पर बंद हुआ था। ये इसका ऑल टाइम क्लोजिंग हाई था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली थी। आज पावर, बैंकिंग और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त रही। कल यानी 11 अप्रैल तो ईद की छुट्‌टी के चलते मार्केट बंद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *