आसमान पर पहुंचे सोने के भाव, क्या अभी और बढ़ेंगी कीमतें? जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट
सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। आज भी एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोना बढ़त के साथ खुला है। गोल्ड में तेजी जारी है। हाल के दिनों में सोने में निवेश करने वालों के लिए इससे अच्छा समय कभी नहीं रहा है। बीते तीन महीनों में गोल्ड की कीमतों (Gold Silver Price) में 15 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। यह साल 2024 में शुरुआत से अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले सेक्टर में से एक रहा है। चांदी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें बीती एक जनवरी से अभी तक 13 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि सोने और चांदी की कीमतों में और तेजी आएगी। इसकी वजह धातुओं के लिए कई वजहों का पॉजिटिव होना है। अभी मुद्रास्फीति उच्च बनी हुई है, जबकि प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा मौद्रिक सहजता की संभावना और मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव ने सोने की कीमतों को ऊपर धकेल दिया है। इसी के साथ ब्याज दरें एक महत्वपूर्ण कारक हैं जो सोने की कीमतों की दिशा निर्धारित करती हैं।
उदय कोटक ने दे दी बड़ी चेतावनी, सोच-समझकर करें खर्च और इन्वेस्ट
एक्सपर्टस के मुताबिक, गोल्ड की कीमतों का ब्याज दरों से सीधा संबंध है। जब ब्याज दरें बढ़ती हैं तो सोना कम आकर्षक हो जाता है। जब साल 2022 और 2023 में यूएस फेड ने ब्याज दरें बढ़ाईं, तो सोने की कीमतों में गिरावट आई थी। लेकिन हाल के महीनों में, यूएस फेड कम आक्रामक हो गया है और दरों में कटौती के लिए अधिक इच्छुक है। इन उम्मीदों पर वैश्विक सोने की कीमतों में तेजी आई है। जानकारों के मुताबिक, भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर बाजार की प्रतिक्रिया के कारण आने वाले महीनों में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
क्या अभी निवेश का है मौका
डीएसपी म्यूचुअल फंड के अध्ययन में कहा गया है कि सोने में निवेश कीमत के प्रति संवेदनशील होता है। इसका मतलब यह है कि जब सोना तेजी के दौर में होता है तो अधिक निवेशक सोने की ओर रुख करते हैं। कई निवेशक पहले से ही अधिक सोना खरीदने के लिए तैयार हो रहे हैं। हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि कीमतों में तेजी से बहकना नहीं चाहिए। एक्सपर्ट के मुताबिक, जो निवेशक सोने में निवेश बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें यह समझने की जरूरत है कि इसका कोई अंतर्निहित आधार नहीं है। अगर आपके पास पहले से ही सोना है तो निवेश बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है। सोने जैसी संपत्ति वर्गों में, औसत तब सबसे अच्छा काम करता है जब यह सबसे अधिक मांग वाला नहीं होता है, न कि जब यह तेजी से बढ़ रहा हो।”
वित्तीय योजनाकारों का कहना है कि निवेशकों को सोने को विविधीकरण उपकरण के रूप में देखना चाहिए, न कि ऐसे निवेश के रूप में जो उच्च रिटर्न अर्जित करेगा। हां, सोना निवेश पोर्टफोलियो का हिस्सा होना चाहिए, लेकिन धातु को आवंटन 10-15% से अधिक नहीं होना चाहिए। अधिकांश मल्टी-एसेट फंड धातु को लगभग इतना ही आवंटित करते हैं।
Leave a Reply