JNK इंडिया का शेयर 49% ऊपर 621 रुपए पर लिस्ट:सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की तेजी, ऑटो और मेटल शेयर्स में बढ़त
शेयर बाजार में आज यानी 30 अप्रैल को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 74,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की बढ़त है। ये 22,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑटो और मेटल शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है।
JNK इंडिया की शेयर बाजार में अच्छी एंट्री हुई है। इसका शेयर NSE पर 49.63% प्रीमियम के साथ 621 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, BSE पर ये 49.39% प्रीमियम के साथ 620 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस रुपए 415 रुपए रखा गया था।
आज कई कंपनियों के तिमाही नतीजे
आज कई कंपनियां अपने वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी करेंगी। इनमें अडाणी एनर्जी सॉल्यूशन, अडाणी टोटल गैस, हैवेल्स, एक्साइड, सेंट्रल बैंक ऑ इंडिया और IOC समेत कई अन्य कंपनियां शामिल हैं।
कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 29 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 941 अंक की तेजी के साथ 74,671 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 223 अंक की बढ़त रही। ये 22,643 के स्तर पर बंद हुआ था।
Leave a Reply