स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में आयोजित हुआ समारोह

समारोह में आर्मी बैण्ड, पचमढ़ी ने दी विशेष प्रस्तुति

राष्ट्रीय उत्सव स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन में समारोह का आयोजन हुआ। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अन्य आमंत्रित अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं का पारस्परिक आदान-प्रदान किया।

राज्यपाल श्री पटेल से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की सौजन्य भेंट

राज्यपाल श्री पटेल से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के पूर्व राजभवन पहुंच कर सौजन्य भेंट की। राज्यपाल का मुख्यमंत्री ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया।

राज्यपाल श्री पटेल ने आर्मी बैण्ड को पुरस्कृत किया

राज्यपाल श्री पटेल ने आर्मी बैण्ड पचमढ़ी द्वारा स्वागत समारोह में दी गई शानदार प्रस्तुति के लिए सराहना की। बैंड लीडर मेजर डी. प्रभाकरन को ट्रॉफी, बैण्ड के प्रत्येक सदस्य के लिए मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन भोपाल में आयोजित आर्मी बैण्ड, पचमढ़ी के द्वारा प्रस्तुत की गई देशभक्ति, भारतीय शास्त्रीय संगीत, भारतीय राग और पाश्चात्य संगीत के समिश्रण से बनी मीठी धुनों ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। आर्मी बैण्ड पचमढ़ी अपनी शानदार प्रस्तुतियों के लिए विख्यात है। बैण्ड ने सूडान, चिली, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल में विशेष प्रस्तुतियां दीं हैं। बैण्ड में कुल 60 कलाकार सामूहिक वादन में भाग लेते हैं। बैण्ड के तीन, वुडविंड, ब्रास और पर्कशन सेक्शन होते हैं। बैण्ड तीनों सेक्शन के समूहों के समायोजन से संचालित होता है। वुडविंड सेक्शन में फ्लूट, पिकोला, ओबो, क्लैरिनेट, सैक्सोफोन और बैसून जैसे वाद्ययंत्र शामिल होते हैं। ब्रास सेक्शन में हॉर्न, कॉर्नेट, ट्रम्पेट, ट्रॉम्बोन, यूफोनियम और टुबा शामिल हैं। पर्कशन सेक्शन में विभिन्न प्रकार के उपकरण होते हैं, जिन्हें प्रहार या हिलाकर ध्वनि उत्पन्न की जाती है। ग्लोकेन्सपील, जाइलोफोन, वाइब्राफोन, चाइम्स, ड्रम, टिमपनी और कई अन्य वाद्ययंत्र मिलकर एक सुमधुर ध्वनि तरंगें उत्पन्न करते हैं।

स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम सेनानियों की चित्र प्रदर्शनी लगी

समारोह में स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम सेनानियों, वीरांगनाओं और वीरों के पोर्ट्रेट की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का आयोजन मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा किया गया था।

राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, श्रीमती कृष्णा गौर, सांसद, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री वी.डी. शर्मा, महापौर भोपाल श्रीमती मालती राय, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक श्री भगवान दास सबनानी, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना, आयोगों के पदाधिकारी, पद्म पुरस्कारों से सम्मानित, न्यायिक अधिकारी, निगम मंडलों के अध्यक्ष, विश्वविद्यालयों के कुलगुरू/कुलपति, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सेना, पुलिस, प्रशासन, वरिष्ठ राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, मेधावी विद्यार्थी, सेना अलंकरण से सम्मानित सैनिक, दिव्यांगजन, उत्कृष्ट खिलाड़ी आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *