प्रदेश में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

मंत्रि-परिषद सदस्यों ने जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण किया
दक्षिण कोरिया का दल इंदौर में स्वतंत्रता दिवस के भव्य समारोह में हुआ शामिल

प्रदेश में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालयों सहित जनपद और ग्राम पंचायत स्तर भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी हुई। जिला मुख्यालयों पर भव्य परेड भी आयोजित हुई।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री विजयवर्गीय ने इंदौर में किया ध्वजारोहण

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में जिला मुख्यालय स्थित सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

मध्यप्रदेश के भ्रमण पर आये साउथ कोरिया के दल ने इंदौर के स्वतंत्रता दिवस के भव्य समारोह को देखा। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया और भारत की ज्वाइंट वेंचर कंपनी मरकबा ईसीडीएस का प्रतिनिधि मंडल मध्यप्रदेश में विभिन्न सेक्टर्स में निवेश के संबंध में प्रदेश के प्रवास पर है। मरकबा ईसीडीएस कंपनी द्वारा प्रथम चरण में लगभग 2 हजार करोड़ का निवेश अनुमानित है, जिसमें 25 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री जोओंग जोंग चेओल, खवांग ओन रेह्यू, जूनव्ही जो, गेल खांग, जुनसंग ली और वोसिओक चंग और श्री राजेश भारद्वाज शामिल हैं।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री श्री पटेल ने रीवा में ध्वजारोहण

पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने रीवा में ध्वजारोहण किया। मंत्री श्री पटेल ने एसएएफ पुलिस परेड की सलामी भी ली। समारोह में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मंत्री श्री पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वीर शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का पुष्पगुच्छ, शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत तथा शासन की विकास योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले गीतों और नृत्यों के साथ मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने सिवनी में ध्वजारोहण किया।

राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर सिवनी में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। श्री वर्मा ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये।

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने कटनी में ध्वजारोहण किया

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कटनी में ध्वजारोहण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोचक प्रस्तुति दी।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती उइके ने सिंगरौली में ध्वजारोहण किया

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने स्वतंत्रता दिवस पर सिंगरौली में ध्वजारोहण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। श्रीमती उइके ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये।

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने ग्वालियर में ध्वजारोहण किया

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने स्वतंत्रता दिवस पर ग्वालियर में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और आकर्षक परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रावत ने दमोह में ध्वजारोहण किया

वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत ने स्वतंत्रता दिवस पर दमोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। श्री रावत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया। मंत्री श्री रावत ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये।

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कंषाना ने दतिया में किया ध्वजारोहण

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने स्वतंत्रता दिवस पर दतिया जिले के पुलिस लाइन ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। उन्होंने संयुक्त परेड की सलामी भी ली। मंत्री श्री कंषाना ने स्वतंत्रता संग्राम और लोकतंत्र सेनानियों तथा कारगिल युद्ध में शामिल जवानों के परिजन का सम्मान किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दीं।

महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया ने मंदसौर में किया ध्वजारोहण

महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राजीव गांधी महाविद्यालय के क्रीडा परिसर में ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। मंत्री सुश्री भूरिया ने शांति के प्रतीक कबूतर व देश की प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगें गुब्बारे भी हवा में मुक्त किये। मंत्री सुश्री भूरिया ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री राजपूत ने गुना में किया ध्वजारोहण

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्वतंत्रता दिवस पर गुना के लाल परेड मैदान में ध्वजारोहण कर आकर्षक परेड की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मंत्री श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री सारंग ने हरदा में किया ध्वजारोहण

खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग ने स्वतंत्रता दिवस पर हरदा में गरिमामय समारोह में ध्वजारोहण कर आकर्षक परेड की सलामी ली। उन्होंने समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आकाश में छोड़े। उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री श्री कुशवाह ने शाजापुर में किया ध्वजारोहण

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में नागरिकों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर आकर्षक परेड की सलामी ली। समृद्धि के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। मुख्य अतिथि ने लोकतंत्र सेनानियों का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री चौहान ने आगर-मालवा में किया ध्वजारोहण

अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर आगर-मालवा में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शिवपुरी में किया ध्वजारोहण

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर शिवपुरी के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। मंत्री श्री तोमर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला ने अशोकनगर में किया ध्वजारोहण

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने स्वतंत्रता दिवस पर अशोकनगर जिला मुख्यालय पर हुए मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री काश्यप ने राजगढ़ में किया ध्वजारोहण

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राजगढ़ जिला मुख्यालय पर राष्ट्रध्वज फहराया। परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। उन्होंने जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संदेश का वाचन किया। समारोह में सासंद श्री रोडमल नागर, विधायक श्री अमर सिंह कोठार, पूर्व विधायक श्री रघुनन्दन शर्मा सहित अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

उच्च शिक्षा, आयुष एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री परमार ने बड़वानी में किया ध्वजारोहण

उच्च शिक्षा, आयुष एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री परमार ने बड़वानी जिला मुख्यालय पर डीपीआर लाइन में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती गौर ने सीहोर में किया ध्वजारोहण

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध-घुमंतु कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने सीहोर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

संस्कृति मंत्री श्री लोधी ने खंडवा में किया ध्वजारोहण

संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने खंडवा जिले में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस पर खंडवा जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन ग्राउण्ड में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जायसवाल ने सीधी में किया ध्वजारोहण

कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर सीधी जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोचक प्रस्तुति हुई।

कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने उज्जैन में किया ध्वजारोहण

कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर उज्जैन जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मंत्री श्री टेटवाल ने शहरी क्षेत्र के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराजवाड़ा के विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन किया।

पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पटेल ने विदिशा में ध्वजारोहण किया

पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर विदिशा जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। पुलिस बल ने हर्ष फायर किया। शांति के प्रतीक रंगीन गुब्बारे खुले आकाश में छोड़े गये। सुश्री रानी जाटव ने परेड में शामिल लाड़ली बहना सेना की टुकड़ी का नेतृत्व किया।

मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पवार ने रायसेन में किया ध्वजारोहण

मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नारायण सिंह पवार ने रायसेन जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण कर और परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दीं। मंत्री श्री पवार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और मीसाबंदियों के परिजनों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री पटेल ने बैतूल में किया ध्वजारोहण

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर बैतूल में ध्वजारोहण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आकाश में छोड़े।

नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती बागरी ने डिंडोरी में किया ध्वजारोहण

नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने स्वतंत्रता दिवस पर डिंडोरी में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री अहिरवार ने किया अनूपपुर में किया ध्वजारोहण

वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने अनूपपुर जिला मुख्यालय में हुए स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने मैहर में किया ध्वजारोहण

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने नवगठित मैहर जिले में उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम के मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समारोह में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

स्वतंत्रता दिवस पर जिला देवास, शहडोल, रतलाम, झाबुआ, सतना, धार, भिण्ड, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, बालाघाट, अलीराजपुर, बुरहानपुर, मण्डला, छतरपुर, नीमच, नरसिंहपुर, खरगौन, निवाड़ी, उमरिया, पांढुर्ना, श्योपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और मउगंज में संबंधित जिले के कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *