युवा शक्ति, नारी सशक्तिकरण, गरीब कल्याण और किसान कल्याण मिशन प्रदेश के स्थापना दिवस से होंगे आरम्भ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्पों की सिद्धि में योगदान देने के लिए मध्यप्रदेश प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितम्बर से सभी जिला अस्पतालों में आरंभ होंगे जन- आरोग्य केन्द्र राज्य सरकार प्रदेश का बजट अगले 5 वर्ष में दोगुना करने के लक्ष्य से कर रही है कार्य प्रशासन जनोन्मुखी हो, नागरिक विकास में भागीदार बनें और गरीब कल्याण की योजनाएं अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भी किया जा रहा है तत्परता से कार्य प्रदेश में ई-संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर लागू : पूर्णत: डिजीटल प्रक्रिया से होगी रजिस्ट्री भारतीय सभ्यता के संरक्षकों के योगदान को सहेजने के लिए स्थापित होंगे वीर भारत संग्रहालय मध्यप्रदेश समृद्ध-साक्षर-स्वस्थ हो और शांति का टापू हमारा प्रदेश, देश में सबसे आगे बढ़े यही है कामना मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं मुख्यमंत्री ने पदक अलंकरण समारोह में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को किया सम्मानित भोपाल के लाल परेड मैदान से किया प्रदेशवासियों को संबोधित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 78वें स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भारत माता को स्वतंत्र कराने के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीरों, राष्ट्रभक्तों और स्वतंत्रता सेनानियों का पुण्य-स्मरण करने का दिन है। प्रशासन जनोन्मुखी हो, नागरिक विकास और सामाजिक सद्भाव में भागीदार बनें, गरीबों के कल्याण की योजनाएं अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ऐसी पुख्ता व्यवस्था करने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनने के सफर को तय कर तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश, प्रधानमंत्री श्री मोदी के संकल्पों की सिद्धि में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेशवासियों को संबोधित कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *