अनूपपुर जिले के समग्र विकास से जुड़ी घोषणाओं के लिये कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री

श्री जायसवाल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का माना आभार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 16 अगस्त को अनूपपुर जिले के प्रवास के दौरान क्षेत्र के समग्र विकास के लिये विभिन्न घोषणाएँ कीं।

इनमें अनूपपुर जिले के कोतमा में खण्डस्तरीय चिकित्सालय को 100 बिस्तरीय सिविल चिकित्सालय में उन्नयन एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना, कोतमा में सभी विभागों के अनुविभागीय कार्यालयों का संचालन, बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्न्यन, बिजुरी उप तहसील को तहसील का दर्जा देने, राजाकछार जलाशय का पुनर्निर्माण करने, कटकोना से ऊरा तक 3 कि.मी. लंबाई वाले मार्ग का निर्माण (लागत 428.47 लाख रूपये), नेशनल हाईवे-43 कटनी, गुमला, चांडिल मार्ग से ग्राम पथरौड़ी मार्ग तक 2.80 कि.मी. लम्बाई वाले मार्ग का निर्माण (लागत राशि 288.34 लाख रूपये), नगर पंचायत बनगवां (राजनगर) नवनिर्मित महाविद्यालय भवन, अस्पताल भवन, हायर सेकेण्डरी भवन (एक ही कैंपस में निर्मित) के लिए भलमुडी से राजनगर पहुंच तक 4.60 कि.मी. लंबाई वाले मार्ग का निर्माण (लागत राशि 800.00 लाख रूपये), ग्राम डोंगरिया से कोरिया तक 5.20 कि.मी. लंबाई वाले मार्ग का निर्माण (लागत 1047.83 लाख रूपये), जिला मुख्यालय अनूपपुर में हवाई पट्टी स्थापित करने, जिला न्यायालय अनूपपुर के नवीन भवन के निर्माण के लिये राशि मंजूर करने, जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद अनूपपुर में ऑटोटोरियम हॉल का निर्माण करने तथा अनूपपुर जिला मुख्यालय में नवीन बस स्टैण्ड का निर्माण करने की घोषणा शामिल है।

अनूपपुर जिले के विकास से संबंधित इन मांगो के संबंध में घोषणाएँ करने के लिये कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पुष्पगुच्छ देकर एवं अंगवस्त्र पहनाकर हृदय से आभार माना। उल्लेखनीय है कि कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने अनूपपुर में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को इन घोषणाओं के संबंध में मांग पत्र सौंपा था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *