मंत्री श्री तोमर ने घोसीपुरा क्षेत्र की बस्तियों में सघन भ्रमण

घोसीपुरा स्टेशन क्षेत्र में पुलिस गश्त लगाने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के घोसीपुरा, श्रीविहार, मानस विहार, रामगढ़, डीआरपी लाइन के पीछे एवं घोसीपुरा से जुड़ी बस्तियों की गलियों में घूमकर वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि कहाँ सीवर लाइन ठीक होनी है, कहाँ सड़क बननी है और कहाँ पर स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी हैं। मंत्री श्री तोमर ने सोमवार की शाम प्रभारी कलेक्टर श्री विवेक कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर एवं नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव सहित नगर निगम के अन्य अधिकारियों के साथ घोसीपुरा क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर इन बस्तियों की बुनियादी समस्याओं से अधिकारियों को रूबरू कराया।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव से कहा कि इन बस्तियों में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सड़क, सीवर लाइन व स्ट्रीट लाइट का काम कराएँ। उन्होंने निर्देश दिए कि नई सड़क का निर्माण व नई सीवर लाइन की स्वीकृति मिलने का इंतजार न करें, उससे पहले तात्कालिक रूप से सड़कों के गड्ढे भरवाकर मरम्मत करें और पुरानी सीवर लाइनों को साफ कराकर सुचारू करें। इस काम में देरी न हो।

इससे पहले ऊर्ज मंत्री श्री तोमर ने घोसीपुरा रेलवे स्टेशन परिसर में क्षेत्रीय निवासियों की समस्यायें सुनीं। असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *