रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के एक दिन पूर्व सागर में बुंदेलखंड हैकाथॉन गुरुवार को

अनेक आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे

एम.पी. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPIDC) और IM Global की पहल पर, यह हैकाथॉन बुंदेलखंड में नए विचारों और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई है, इससे क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा और विकास को गति मिलेगी। इस हैकाथॉन में 600 से अधिक स्टार्टअप ने प्रविष्टियाँ भेजी थी जिसमे से 60 सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप फाइनल में पहुंचे हैं।

सागर संभाग की चुनिंदा समस्याओं पर स्टार्टअप द्वारा समाधान प्रस्तुत किये जाएंगे। नवीन तकनीकी समाधान, जो बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश के समावेशी विकास को बढ़ावा देंगे।

हैकाथॉन में प्रथम पुरस्कार: ₹1,51,000, द्वितीय पुरस्कार: ₹1,00,000 और तृतीय पुरस्कार: ₹71,000 होगा। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी को ₹1,00,000, सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया क्रिएटर: ₹51,000 और विशेष आकर्षण के तौर पर देश के जाने-माने स्टार्टअप निवेशकों की सहभागिता होगी।

यह आयोजन मध्यप्रदेश में स्टार्टअप संस्कृति को मजबूत करने में मदद करेगा। राज्य सरकार पहले से ही उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इस हैकाथॉन ने युवा उद्यमियों को अपने विचारों को सामने लाने और उन्हें व्यवहार में बदलने का एक शानदार मंच प्रदान किया है। बुंदेलखंड हैकाथॉन से न सिर्फ नए विचार सामने आये है, बल्कि इससे क्षेत्र के विकास को भी नई दिशा मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *