शुभमस्तु कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उद्योगपतियों ने आभार व्यक्त किया

भोपाल में जीआईएस समिट : 2025 करने के निर्णय के लिए भोपाल और प्रदेश के उद्योगपतियों ने किया स्वागत
दही-मिश्री खिलाकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव को विदेश दौरे की सफलता के लिए मंगलकामनाएं
उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री को सौंपी जीआईएस : 2025 की मशाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को उद्योग क्षेत्र के सहयोग से मजबूत बनाया जाएगा। अन्य देशों से भी मध्यप्रदेश में निवेश आएगा। ऐसी स्थिति में स्थानीय उद्योगपतियों को भी उतना ही महत्व दिया जाएगा। नई तकनीक का उपयोग कर सभी तरह के उद्योगों के विकास और अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज राज्य शासन के फरवरी 2025 में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट करने के निर्णय पर उनका आभार व्यक्त करने आए प्रमुख उद्योगपतियों, विभिन्न औद्योगिक संगठन एवं उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कई संस्थाओं ने जीआईएस समिट भोपाल में आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव को उद्योग जगत की ओर से शुभमस्तु कार्यक्रम में धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव को औद्योगिक निवेश के दृढ़ संकल्प एवं विकसित मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने के लिए 24 से 30 नवम्बर तक यू.के. और जर्मनी यात्रा के लिए मंगलकामनाएं भी दी गईं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में कई तरह के उद्योगों के विकास की संभावनाएं विद्यमान हैं। यदि बात मेडिकल टूरिज्म की करें तो प्रदेश में स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है। प्राकृतिक सुंदरता के कारण प्रदेश के कई स्थान पर्यटन क्षेत्र में उद्योगों की संभावनाओं को साकार कर रहे हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल की ही बात करें तो यहाँ राजस्थान के उदयपुर से अधिक संख्या में झीलें हैं, जो पर्यटन के विकास की दृष्टि से किसी भी राज्य के पर्यटन उद्योग से अधिक प्रगति में सहायक है। अंतरिक्ष विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में अब तक दक्षिण भारत ही केन्द्र रहा है। इस क्षेत्र में मध्यप्रदेश में आवश्यक वातावरण निर्मित किया जा रहा है। युवा वैज्ञानिकों के सम्मेलन के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आईआईटी इंदौर का परिसर उज्जैन में प्रारंभ हो चुका है। इसके अलावा दुग्ध व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्थित और स्वच्छ पशुपालन के लिए पशुपालकों को आवश्यक सहयोग दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज ही भोपाल के ग्राम सूखी सेवनिया के निकट बरखेड़ी डोब में 25 एकड़ क्षेत्र में 15 करोड़ रूपए लागत की हाईटेक गौ-शाला का भूमिपूजन किया गया है। यहां दस हजार गायों के रहने की क्षमता होगी। भोपाल देश की सबसे स्वच्छ राजधानी है, इस नाते भोपाल के नगरीय क्षेत्र की स्वच्छता में मवेशियों के पालन और रखरखाव के लिए ऐसी हाईटेक गौ-शालाएं हमारी स्वच्छता क्षेत्र की उपलब्धि को कायम रखने में भी सहायक होती हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अभिनंदन के पात्र हैं। उन्होंने वर्ष 2014 में भारत के 11वें स्थान को 5वें स्थान पर ला दिया है। मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए तेज गति से कार्य कर रहा है। प्रदेश के बजट में प्रतिवर्ष 15 से 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जो आने वाले पांच वर्ष में बजट को दोगुना पहुंचाने के लक्ष्य में सहायक होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगपतियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए उनका आभार माना।

शुभमस्तु कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मध्यप्रदेश में उद्योग संवर्धन प्रयासों के लिए विचार व्यक्त किए गए। श्री दिलीप सूर्यवंशी ने कहा कि बीआरटीएस हटाने का विषय मानवीय संवेदना से ओतप्रोत है। ये हमारे मुख्यमंत्री डॉ. यादव का विजन है। हाल ही में प्रदेश में सोयाबीन उद्योग के क्षेत्र में नया निवेश आ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा व्यक्तिगत रूप से उद्योगपतियों की दिक्कतें दूर करने की पहल की गई है। मध्यप्रदेश के उद्योगपतियों में नया विश्वास पैदा हो रहा है। श्री सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भोपाल के नागरिकों की तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि एक उत्कृष्ट मूर्तिकार हैं, जो मध्यप्रदेश को गढ़ रहे हैं।

कार्यक्रम में महाकौशल शुगर एंड पावर इंडस्ट्रीज की तरफ से श्री नवाब रज़ा ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यदि डेयरी व्यवसाय में लघु इकाइयां प्रारंभ की जाती हैं, तो कई किसान इसके लिए तैयार हैं। इसके साथ ही किसानों द्वारा जैविक खेती में भी रूचि का प्रदर्शन किया गया है। प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में प्रचुर मात्रा में पशु आहार तैयार हो रहा है, जिसे निर्यात किया जा सकता है। इसके लिए आवश्यक इकाईयों की स्थापना करना लाभप्रद होगा, इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। श्री मनोज मिक ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव की विदेश यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए बताया कि जर्मनी के विश्वविद्यालयों में राजा भोज द्वारा रचित ग्रंथों को पढ़ाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने नगरीयकरण को विस्तार देने की आवश्यकता बताई।

सेज ग्रुप के श्री संजीव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की पहल पर प्रदेश में पाँच रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की गई हैं, शीघ्र ही नर्मदापुरम और शहडोल में दो अन्य कॉन्क्लेव होने वाली हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। प्रदेश में लगभग सवा लाख एकड़ भूमि उपलब्ध है, जो उद्योगों की स्थापना का प्रमुख आधार है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश में नया निवेश लाने के लिए विदेश भी जा रहे हैं। हाल ही में सीहोर जिले के आष्टा में देश के ईथेन क्रेकर (पेट्रोकेमिकल) संयंत्र के लिए लगभग 70 हजार करोड़ रूपए का निवेश आया है। आने वाले समय में यह संपूर्ण क्षेत्र विकसित होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि डॉ. यादव जब उच्च शिक्षा मंत्री थे, तब भी उन्होंने उच्च शिक्षा के साथ ही अन्य क्षेत्रों में विभिन्न नवाचारों से अच्छे परिणाम देने का कार्य किया था। हमारा मध्यप्रदेश नंबर वन बन रहा है। इंदौर के अलावा अन्य जगहों पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन स्वागत योग्य है। इस निर्णय से संपूर्ण उद्योग जगत प्रसन्न है और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ है। प्रदेश में प्रतिभाएं अनंत हैं। हमारी प्रतिभाएं बाहर जाती हैं, भविष्य में ऐसी स्थिति निर्मित होगी कि हमारी प्रतिभाओं को राज्य में ही योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त होने लगेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को निवेश संवर्धन और औद्योगिक विकास के लिए विदेश यात्रा पर रवाना होने के पहले मध्यप्रदेश के उद्योग जगत द्वारा शुभकामनाएं दी गईं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को उद्योगपति श्री तेजपाल सिंह तथा अन्य उद्योगपतियों द्वारा मिश्री-दही खिलाकर सफल विदेश यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी गई। भोपाल क्षेत्र के उद्योगपतियों द्वारा जीआईएस 2025 की मशाल मुख्यमंत्री डॉ. यादव को सौंपी गई। कार्यक्रम में एडवांटेज मध्यप्रदेश लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों में चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों के अलावा पीथमपुर, मंडीदीप, इंदौर स्थानों से आए प्रतिनिधि और श्री गौतम कोठारी, श्री राजीव अग्रवाल, श्री योगेश मेहता शामिल हैं।

यू.के. और जर्मनी में रहने वाले भारतीयों ने किए विचार व्यक्त

कार्यक्रम में प्रवासी भारतीय श्री विपिन विजयवर्गीय जर्मनी ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के जर्मनी आगमन का स्वागत किया। जर्मनी से ही श्री विवेक रूसिया एवं श्री प्रशांत सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की यह यात्रा मध्यप्रदेश की विकास यात्रा बने, ऐसी हम सभी की कामना है। यू.के. से श्री रोहित ने कहा कि फ्रेंड्स ऑफ एमपी की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यू.के. में स्वागत है, उनकी यह यात्रा मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने में बड़ा कदम साबित होगी। कार्यक्रम में एमपीआईडीसी के प्रभारी एमडी श्री टी इलैया राजा ने कहा कि विकसित मध्यप्रदेश का स्वप्न साकार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के सचिव श्री भरत यादव, संचालक जनसंपर्क श्री अंशुल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

आमंत्रित उद्योग संगठन और प्रमुख उद्योगपति

क्रेडाई, सिटीजन फोरम, यूनिवर्सिटी एसोसिएशन, सीआईआई, एंटरप्रेन्योर ऑर्गनाइजेशन, मंडीदीप इंडस्ट्रियल ऑर्गनाइजेशन, पीएचडी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, फिक्की, भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स, गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया, भोपाल उत्सव मेला समिति, भोपाल के प्रमुख ट्रैवल एजेंट, स्किल डेवलपमेंट इंडस्ट्री के उद्यमी, एमपी स्मॉल स्केल ड्रग मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन, आईटी क्षेत्र के उद्यमी, लघु उद्योग भारती, लघु उद्यम संघ, बीपीओ सेक्टर के उद्यमी, यंग इंडिया, एमपी स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज ऑर्गनाइजेशन, एमपी कृषि उपकरण निर्माता संघ, ऑल इंडिया मैन्युफैक्चरर्स ऑर्गनाइजेशन (मध्यप्रदेश बोर्ड) तथा महाकौशल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *