स्पॉट फिक्सिंग में छह बिचौलियों को हिरासत में लिया
आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के सिलसिले में चेन्नई में पुलिस ने छह कथित बिचौलियों को हिरासत में लिया है। सीआईडी की अपराध शाखा की पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी ने बातचीत में बताया कि एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए आज चेन्नई में १३ स्थानों पर छापे मारे गये। उन्होंने बताया कि इन छापों के दौरान छह लोगों को गिरतार किया गया और १४ लाख रूपये बरामद किये गये। उन्होंने कहा कि आईपीएल में सट्टेबाजी के इस मामले की पूरी जांच कराई जाएगी।उन्होंने बताया कि चेन्नई में सट्टेबाजी से संबद्ध एक कार्यालय में इस्तेमाल किये गये १२ मोबाइल और लैंडलाइन टेलीफोनों की बातचीत के ब्यौरों और दस्तावेज की पुलिस जांच कर रही है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-बीसीसीआई ने रविवार को एक आपात बैठक बुलाई है। इसमें अन्य बातों के आलवा आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले से उत्पन्न विवाद पर भी चर्चा की जाएगी।
Leave a Reply