सेंसेक्स में सौ अंक से ज्यादा की वृद्धि
सेन्सेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड तोड़ बढ़त जारी है। आज सवेरे के कारोबार में दोनों सूचकांक दिन की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। अब से थोड़ी देर पहले सेन्सेक्स – 167 अंक की बढ़त के साथ 28 हजार 501 पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरूआती कारोबार में पहली बार आठ हजार पांच सौ के स्तर से ऊपर चला गया। कुछ देर पहले निफ्टी 45 अंक बढ़कर 8 हजार 522 पर आ गया। उधर अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज सुबह डॉलर के मुकाबले रूपया चार पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 61 रूपये 68 पैसे का बोला गया।
Leave a Reply