सेन्सेक्स 27 हजार के नीचे रूपया 51 पैसे कमजोर होकर ग्यारह महीने के निचले स्तर पर
बम्बई शेयर बाजार में सेन्सेक्स और निफ्टी में लगातार चौथे दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स 273 अंक की गिरावट के साथ 27 हजार 47 पर खुला।
अब से कुछ देर पहले यह 453 अंक की गिरावट के साथ 26हजार 846 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 64 अंक घटकर 8 हजार 156 पर खुला। अब से कुछ देर पहले यह 134 अंक घटकर 8 हजार 82 पर आ गया। अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया 51 पैसे कमजोर होकर ग्यारह महीने के निचले स्तर पर आ गया। एक डॉलर 63 रूपये 45 पैसे का बोला गया। आयातकों की ओर से डॉलर की भारी मांग के कारण रूपये में यह गिरावट आयी। उधर एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव और गिरे और ये कई सालों के सबसे निचले स्तर पर आ गए।
Leave a Reply