बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है
बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है। अब से कुछ देर पहले यह –118 अंक की गिरावट के साथ -29 हजार–450 पर था। शुरूआती कारोबार में यह 58 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 29 हजार 512 पर आ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अब से थोड़ी देर पहले 27 अंक घटकर 8 हजार 882 पर आ गया। सुबह यह आठ हजार 900 पर खुला था। अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया दस पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर 61 रूपये 51 पैसे का बोला गया।
Leave a Reply