आज डॉलर के मुकाबले रूपया पन्द्रह पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 61 रूपये 65 पैसे का बोला गया
रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख ब्याज दरों में कोई परिवर्तन न करने की घोषणा के बाद सेन्सेक्स में उतार-चढ़ाव जारी है। अब से कुछ देर पहले यह 55 अंक की गिरावट के साथ 29 हजार 60 पर था।
शुरूआती कारोबार में यह 131 अंक की बढ़त के साथ 29 हजार 253 पर खुला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19 अंक घटकर 8 हजार 778 पर आ गया। अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया पन्द्रह पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 61 रूपये 65 पैसे का बोला गया। रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा से पहले निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली से रूपया मजबूत हुआ।
Leave a Reply