सिंगापुर को दस-शून्य से हराकर भारत एफ आई एच महिला वर्ल्ड हॉकी लीग के सेमीफाईनल में।
एफआईएच महिला विश्व हॉकी लीग के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। कल रात नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टे़डियम में भारत ने सिंगापुर को 10-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मलेशिया ने घाना को और थाइलैंड ने कजाकिस्तान को हराया जबकि पॉलैंड ने रुस पर जीत दर्ज की। पहले सेमीफाइनल में कल भारत का मुकाबला थाइलैंड से होगा दूसरे सेमी फाइनल में पॉलैंड, मलेशिया से खेलेगा।
Leave a Reply