एक डॉलर 62 रूपये 31 पैसे का बोला गया।
भारतीय रिज़र्व बैंक की प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव न किया जाने की घोषणा के बाद बम्बई शेयर बाजार के सेन्सेक्स में 102 अंक की गिरावट आयी है। शुरूआती कारोबार में यह 106 अंक की बढ़त के साथ 28 हजार 610 पर खुला। पिछले दो सत्रों में इसमें 547 अंक की बढ़ोतरी हुई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39 अंक घटकर आठ हजार 620 पर था। अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया बारह पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर 62 रूपये 31 पैसे का बोला गया। आयातकों की ओर से डॉलर की मांग के कारण रूपया कमजोर हुआ।
Leave a Reply