पेट्रोल के दाम तीन रुपये 96 पैसे और डीज़ल के दाम दो रुपये 37 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं।
पेट्रोल के दाम तीन रुपये 96 पैसे और डीज़ल के दाम दो रुपये 37 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। इन दरों में वैट भी शामिल है। यह बढ़ोतरी कल आधी रात से लागू हो गई है। तेल बेचने वाली सरकारी कंपनियां
इंडियन ऑयल कारपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी उछाल और रूपये तथा विनिमय दर के आधार पर इन दोनों उत्पादों की कीमतें बढ़ायी हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 63 रुपये 16 पैसे, कोलकाता में 70 रुपये 44 पैसे, मुम्बई में 70 रुपये 84 पैसे और चेन्नई में 66 रुपये आठ पैसे प्रति लीटर हो गये हैं। डीजल के लिए दिल्ली में 49 रुपये 57 पैसे, कोलकाता में 54 रुपये 17 पैसे, मुम्बई में 56 रुपये 87 पैसे और चेन्नई में 52 रुपये 76 पैसे प्रति लीटर अदा करने होंगे।
Leave a Reply