बंबई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार में संवेदी सूचकांक में छह सौ से अधिक अंक की गिरावट आयी है।
बंबई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार में संवेदी सूचकांक में छह सौ से अधिक अंक की गिरावट आयी है। शुरूआती कारोबार में फंडों और निवेशकों की बिकवाली से सेन्सेक्स 82 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 27 हजार 357 पर खुला और इसमें तेजी से गिरावट आने लगी। अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स 607 अंक की गिरावट के साथ 26 हजार 832 पर आ गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 29 से अधिक अंक गिरकर 8 हजार तीन सौ से नीचे आ गया। अब से कुछ देर पहले यह 192 अंक घटकर 8 हजार 132 पर था। अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया 13 पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 63 रूपये 31 पैसे का बोला गया।
Leave a Reply