विमान ईंधन और बिना सबसिडी वाली रसोई गैस की कीमत बढ़ा दी गयी है।
विमान ईंधन और बिना सबसिडी वाली रसोई गैस की कीमत बढ़ा दी गयी है। विमान ईंधन की कीमत में साढ़े सात प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। बिना सबसिडी वाली रसोई गैस की कीमत प्रति सिलेंडर साढ़े दस रूपये बढ़ायी गयी है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत बढ़ने से यह वृद्धि की गयी है। तेल कम्पनियों के अनुसार दिल्ली में अब विमान ईंधन की कीमत प्रति किलोलीटर 3 हजार 744 रूपये बढ़कर 53 हजार तीन सौ चौवन रूपये हो जाएगी। दिल्ली में रसोई गैस के बिना सबसिडी वाले 14 किलोग्राम 200 ग्राम के एक सिलेंडर की कीमत अब 626 रूपये पचास पैसे हो जाएगी।
Leave a Reply