भारत – बांग्लादेश मैच : बारिश के कारण मैच रोके जाने तक भारत के बिना किसी नुकसान के 107 रन
भारत और बांग्लादेश के बीच आज ढाका के निकट फतुल्लाह के खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में हो रहे क्रिकेट मैच के पहले दिन भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। भारत की टीम में कुल पांच गेंदबाज है, जिनमें ईशांत शर्मा, वरूण अरोन, उमेश यादव, रविचन्द्रन आश्विन तथा हरभजन सिंह शामिल हैं। हरभजन सिंह की दो साल बाद टीम में वापसी हुई है।
भारत के प्रारम्भिक बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय ने भोजनावकाश तक बिना किसी नुकसान के 107 रन बना लिये थे। बारिश के कारण भोजनावकाश समय से पहले कर दिया। धवन 74 रन बनाकर और मुरली विजय 33 रन पर क्रीज पर थे।
बांग्लादेश की टीम में विकेट कीपर और युवा खिलाड़ी लिटोन दास अपना पहला मैच खेल रहे है, जबकि मुसफिकर रहीम को बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है।
Leave a Reply