रूपया डॉलर के मुकाबले 24 पैसे कमजोर।
बम्बई शेयर बाजार के दोपहर के कारोबार में सेन्सेक्स 203 अंक की गिरावट के साथ 27 हजार 608 पर आ गया। शुरूआती कारोबार में यह 536 अंक की गिरावट के साथ 27 हजार 276 पर खुला।
निफ्टी भी 166 अंक की गिरावट के साथ 8 हजार 215 पर खुला। अब से कुछ देर पहले यह 73 अंक घटकर 8 हजार 307 पर था। अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया 24 पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर 63 रूपये 88 पैसे का बोला गया। ग्रीस क्राइसिस के कारण से चलते हुए मार्किट का स्तर नीचे उतर आया है। ज्यादातर फॉरेन इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर डर रहे है कि ग्रीस यूरो जोन से शायद निकल जाए या यूरो जोन में किसी तरह का डिफॉल्ट हो जाए और इसके चलते हुए यूरोपीयन करैंसी जो है यूरो को खतरा है और उसी डर के कारण से वो एमरजिंग मार्किट में से पैसे बड़े भारी तरीके से निकाल रहे है। सिर्फ भारत ही नहीं बाकी और देशों से भी निकाल रहे हैं। ये कल भी क्योंकि अन्सरटेंटी है एक ये कल भी शायद यह जारी रहेगी। देखा जाता है कि अगर ये रिजॉल्व हो जाए किसी तरह से तो फिर एक आप मार्किट में रैली एक्सेप्ट कर सकते है।
Leave a Reply