ग्रीस अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के क़रीब डेढ़ अरब यूरो के ऋण का भुगतान नहीं कर पाया है।
ग्रीस अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के क़रीब डेढ़ अरब यूरो के ऋण का भुगतान नहीं कर पाया है। अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इसकी पुष्टि की है। कर्ज भुगतान में चूक करने वाला वह पहला विकसित देश बन गया है। यूरोपीय संघ के साथ अपने बेलआउट पैकेज को पुनर्जीवित करने के दिन भर के असफल प्रयासों के बाद ग्रीस ने अंतिम समय में आईएमएफ से भुगतान की अवधि बढाए जाने का अनुरोध किया। ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस त्सिप्रास ने आशंका जताई है कि ग्रीस को यूरोज़ोन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इस बीच यूरोपीय संघ देशों के वित्तमंत्री ऋण चुकाने के लिए ग्रीस को दो साल की मोहलत देने के प्रस्ताव पर आज फिर विचार कर रहे हैं।
Leave a Reply