भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी। पूंजीगत निवेश के संकेत।
रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधर रही है और पूंजीगत निवेश होने के कुछ संकेत मिल रहे हैं। आज चेन्नई में रिज़र्व बैंक की छठी बोर्ड बैठक के बाद श्री राजन ने आज कहा कि भारत की वृद्धि की संभावनाएं और विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति अच्छी है। मानसून के बारे में उनका कहना था कि अब तक सामान्य से अधिक वर्षा हुई है और टिकाऊ वृद्धि के लिए लगातार काम करते रहना होगा। मुद्रास्फीति पर असर का आकलन करने के लिए मानसून पर लगातार नज़र रखनी होगी। उनका कहना था कि निवेशक देश के बुनियादी आर्थिक संकेतकों के बीच अन्तर करने लगेंगे और भारत की शक्ति को समझेंगे। श्री राजन का कहना था कि विश्व अर्थव्यवस्था में वृद्धि हो रही है पर उसकी गति तेज़ नहीं है। उनका यह भी कहना था कि विश्व की अर्थव्यवस्था बहुत अधिक दबाव में नहीं है। वित्तीय समावेशन के संदर्भ में श्री राजन ने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अलावा बैंक सेवाएं सबको प्रदान करने की कोशिश जारी रहेगी। रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने ग्रीस संकट के असर की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि भारत पर इसका सीधा असर पड़ना बेहद सीमित है। इस संकट के कारण शुरू में बहुत उतार-चढ़ाव होगा लेकिन विदेशी मुद्रा का सुरक्षित भंडार पर्याप्त है। श्री राजन का कहना था कि रिजर्व बैंक ग्रीस की निरन्तर बदलती स्थिति पर नज़र रख रहा है।
Leave a Reply