एक डॉलर की कीमत 66 रूपये 55 पैसे दर्ज हुई।
बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 424 अंकों के उछाल से 25 हजार तीन सौ 18 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 129 अंकों की भारी तेजी दर्ज करता हुआ सात हजार छह सौ 88 हो गया। बाजार में आज की बढ़त के कारणों के बारे में हमने बाजार विशेषज्ञ राजीव नागपाल से पूछा
जैसे ही ट्रेड के शुरूआती मिनट में कुछ टाइम बाद मालूम चला एसियन मार्केट रिकवर होना शुरू हुआ भारतीय बाजार में तेजी आई तेजी प्रमुखता जो थी वो बैंकिग स्टॉक में थी पर उसको पॉजिटिव सेटीमेंट थोड़ा से स्पिलओवर ब्रॉडर मार्केट पर भी हुआ। और यूएस मार्केट के डाउट म्यूचुअल जब भारतीय बाजार ऑन ट्रेडिंग कर रहे थे तो उस समय काफी तेजी के साथ उपर था इन सब का मिलाजुला असर आज भारतीय बाजारों में देखा गया ।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत हुआ और एक डॉलर की कीमत 66 रूपये 55 पैसे दर्ज हुई।
Leave a Reply