बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के अजय जयराम पुरूष सिंगल्स फाइनल में खेलेंगे।
सोल में कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के अजय जयराम पुरूष सिंगल्स फाइनल में खेलेंगे। फाइनल में उनका मुकाबला विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी चीन के चेंग लांग से होगा।
अजय जयराम विश्व में 32वें नंबर पर हैं और उन्होंने फाइनल में पहुंचने तक छठी वरीयता प्राप्त विक्टर एक्सेलसेन और सातवीं वरीयता प्राप्त चीनी ताईपेई के चाउ तियन चेन को हराया।इधर, दिल्ली में भारत और चेक गणराज्य के बीच डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ के दो रिवर्स सिंग्ल्स मैच आज खेले जाएंगे। भारत मुकाबले में 1-2 से पीछे है।
Leave a Reply