बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है।
बम्बई शेयर बाजार में आज उतार–चढ़ाव जारी है। तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स 45 अंक की गिरावट के साथ 26 हजार 261 पर था। शुरूआती कारोबार में आज यह एक सौ ग्यारह अंक की वृद्धि के
साथ 26हजार 416 पर खुला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी सात अंक घटकर सात हजार 948 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में तीन पैसे की गिरावट आयी। एक डॉलर 65 रूपये 79 पैसे का बोला गया।
Leave a Reply