सेंसेक्स में तीसरे पहर के कारोबार में लगभग सौ अंक की गिरावट।
बम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज तीसरे पहर के कारोबार लगभग सौ अंक की गिरावट दर्ज की गई। शुरूआती कारोबार में आज सेंसेक्स 87 अंक की बढ़त के साथ 26 हजार 256 पर खुला था। अब से कुछ देर पहले यह 63 अंक की गिरावट के साथ 26 हजार 104 पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 27 अंक गिरकर सात हजार 927 पर आ गया।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया आज शुरूआती कारोबार में 3 पैसे मजबूत होने के बाद सात पैसे लुढ़क गया। एक डालर की कीमत 66 रूपये 56 पैसे हो गई।
Leave a Reply