शेयर बाजार में तीसरे पहर के कारोबार में गिरावट का रूख।
मुम्बई शेयर बाजार में पांच सत्रों से लगातार गिरावट का रूख है। आज शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 84 अंक की गिरावट के साथ 25 हजार 225 पर खुला। निफ्टी भी 24 अंक की गिरावट के साथ सात हजार 677 पर खुला। अब से कुछ देर पहले यह 194 अंक की गिरावट के साथ 25 हजार 116 पर था। निफ्टी भी 67 अंकों की कमी के साथ 7 हजार 634 पर आ गया।
अन्तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपये में छह पैसे की मजबूती आई और एक डॉलर 66 रूपये 78 पैसे का बोला गया।
Leave a Reply