निफ्टी भी 17 घटकर 7 हजार 848 पर
बम्बई शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स 41 अंक की गिरावट के साथ 25 हजार 808 पर आ गया। शुरूआती कारोबार आज यह अपने कल के बन्द भाव से 72 अंक चढ़कर 25 हजार 922 पर खुला था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17 घटकर 7 हजार 848 पर था। क्रिसमस के अवकाश के कारण कल बाजार बन्द रहेगा।
Leave a Reply