एक डॉलर की कीमत 66 रूपये 19 पैसे रही।
सेंसेक्स आज एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर, 26 हजार से अधिक अंक पर बंद हुआ। ब्यौरे के साथ हर्ष रंजन।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स एक सौ 95 अंक की बढ़त के साथ 26 हजार 34पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 64 अंक मजबूत होकर सात हजार 925 पर रहा। रूपया लगातर आठवें दिन डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत 66 रूपये 19 पैसे रही। पिछले आठ सत्रों में रूपया 90पैसे मजबूत हुआ है। तेल की कीमतों में फिर गिरावट हुई। ब्रैंड क्रूड प्रति बैरल 37डॉलर तक गिर चुका है, जबकि यू एस क्रूड 37 डॉलर 63 सेंट पर है।
Leave a Reply