3 अगस्त से 10 सितम्बर के बीच जायेगी 19 ट्रेन
मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में 3 अगस्त से 10 सितम्बर के बीच 19 ट्रेन विभिन्न तीर्थ-स्थान के लिए रवाना होगी। प्रत्येक ट्रेन में अनुरक्षक सहित 1000 तीर्थ-यात्री जायेंगे।उमरिया से वैष्णोदेवी 3 अगस्त, जबलपुर से तिरूपति 6 अगस्त, सतना से द्वारका 7 अगस्त, अनूपपुर से रामेश्वरम् 10 अगस्त, रीवा से रामेश्वरम् और विदिशा से पुरी 13 अगस्त, शहडोल से रामेश्वरम् 18 अगस्त, खण्डवा से पुरी, रीवा से वैष्णोदेवी तथा दमोह से रामेश्वरम् 20 अगस्त, जबलपुर से अजमेर एवं शहडोल से वैष्णोदेवी 26 अगस्त, शिवपुरी से पुरी 27 अगस्त, उमरिया से रामेश्वरम् 2 सितम्बर, शाजापुर से पुरी 3 सितम्बर, ब्यावरा से रामेश्वरम् तथा पांढुर्णा से द्वारका 7 सितम्बर और शहडोल से तिरूपति एवं शाजापुर से वैष्णोदेवी 10 सितम्बर को ट्रेन जायेगी।
Leave a Reply