एक डॉलर 66 रूपये 38 पैसे का बोला गया।
बम्बई शेयर बाजार में आज मजबूती का रूख है। तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स में तीन सौ अंक से अधिक का उछाल आया है। शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स दो सौ सत्रह अंक के उछाल के साथ 25 हजार 118 पर खुला था।
निफ्टी भी –120——अंक बढ़कर—7—–हजार—717—-पर आ गया।
एशिया के शेयर बाजारों में भी वृद्धि का रूख रहा। चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर के शेयर बाजारों में शून्य दशमलव चार प्रतिशत से लेकर दो दशमलव आठ प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज हुई।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर रूपया 16 पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 66 रूपये 38 पैसे का बोला गया।
Leave a Reply