विश्‍वभर के शेयर बाजारों में तेजी

पिदले दो सत्रों में गिरावट के बाद बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍स्‍चेंज में आज जोरदार तेजी दर्ज की गई और कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 438 अंक की शानदार बढत लेकर 25339 पर बंद हुआ।

उधर, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफिट 138 अंक बढकर 7735 पर पहुंच गया। अमरीका में केन्‍द्रीय बैंक जैनेट येलेन द्वारा ब्‍याज दर बढाए जाने के मसले पर सतर्कता भरी टिप्‍पणी किये जाने के बाद दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी देखी गयी और अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की तुलना में रूपया 17 पैसे मजबूत होकर तीन महीने के उच्‍चतम स्‍तर 66 रूपये 37 पैसे के स्‍तर पर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *