आज डॉलर के मुकाबले रूपया चौदह पैसे मजबूत हुआ।
बम्बई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स में एक सौ अंक से अधिक की गिरावट आयी है।
शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स दो सौ अंक के उछाल के साथ 25 हजार 650 पर खुला था, लेकिन बाद में यह अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख सका।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47 अंक की गिरावट के साथ 7 हजार 759 पर था। अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया चौदह पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 66 रूपये 30 पैसे का बोला गया।
Leave a Reply