शशांक मनोहर आईसीसी के चेयरमैन चुन लिए गए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड – बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर आईसीसी के चेयरमैन चुन लिए गए हैं। श्री मनोहर ने निर्विरोध चुने जाने पर तुरन्त प्रभाव से पदभार संभाल लिया। श्री मनोहर ने मंगलवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। आईसीसी ने संवैघानिक संशोधनों के बाद प्रेजीडेंट का पद समाप्त कर दिया था, क्योंकि संशोधित व्यवस्था के अनुसार आईसीसी प्रमुख किसी क्रिकेट बोर्ड का पदाधिकारी नहीं हो सकता। श्री मनोहर ने अपने चुनाव के बाद कहा कि आईसीसी का चेयरमैन चुना जाना बड़े सम्मान की बात है और वे निदेशकों के आभारी है कि उन्होंने उन्हें इस योग्य समझा।
Leave a Reply